मोटोरोला ने अपने फोल्डेबल फोन Moto Razr (2019) को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था. अब इसकी कीमत भारत में घटा दी गई है. इस फोल्डेबल फोन की कीमत में 20 हजार रुपये की बड़ी कटौती की गई है.
Moto Razr की कीमत में दूसरी बार कटौती की गई है. पिछले साल भी इस फोन की कीमत में 30 हजार रुपये की बड़ी कटौती की गई थी. पहली कटौती के बाद से ये फोन 94,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था.
कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन को 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया था और पिछले साल पहली बार हुई कटौती के बाद ये फोल्डेबल फोन 94,999 रुपये में उपलब्ध था. गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की कीमत एक बार फिर से 20 हजार रुपये तक घटा दी गई है और ये अब 74,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. नई कीमत को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
Motorola Razr के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोल्डेबल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें प्राइमरी पैनल के तौर पर 6.2-इंच फ्लेक्सिबल OLED HD+ (876x2142 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस फोन में सेकेंडरी 2.7-इंच (600x800 पिक्सल) क्विक व्यू पैनल भी मिलता है. इसके जरिए यूजर्स फोन को बिना अनफोल्ड किए नोटिफिकेशन देखने और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने जैसे काम कर सकते हैं.
इस फोन में 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिलता है. फोटोज और वीडियो के लिए इस फोल्डेबल फोन में सिंगल प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है. जब फोन फोल्डेड हो तब प्राइमरी कैमरे का इस्तेमाल सेल्फी लेने के लिए भी किया जा सकता है. साथ ही इसमें मेन डिस्प्ले के ऊपर 5MP का एक अलग से सेल्फी कैमरा भी मिलता है.