scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Noise Air Buds ट्रू वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च, आज खरीदें महज 1,999 रुपये में

Noise Air Buds
  • 1/6

Noise Air Buds को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी के नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडफोन्स हैं. इनका डिजाइन AirPods जैसा है और इनमें टच कंट्रोल्स, वॉयस असिस्टेंट ऐक्सेस और वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Noise Air Buds
  • 2/6

इन्हें ग्लॉसी फिनिशिंग के साथ सिंगल कलर ऑप्शन में उतारा गया है और इनका केस टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्जिंग सपोर्ट करता है. Noise Air Buds की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है.

Noise Air Buds
  • 3/6

ग्राहकों के लिए ये आइसी वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. फिलहाल Noise Air Buds को ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे 1,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और ये डिस्काउंट वाली कीमत केवल आज यानी 3 नवंबर के लिए ही लागू है. इन TWS हेडफोन्स को ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ऐमेजॉन से भी खरीदा जा सकेगा.

Advertisement
Noise Air Buds
  • 4/6

Noise Air Buds के स्पेसिफिकेशन्स

इन बड्स में बैलेंस्ड साउंड के लिए 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का इस्तेमाल करते हैं और इनकी रेंज 10 मीटर तक है. ये SBC और AAC साउंड प्रोफाइल सपोर्ट के साथ आते हैं. ये Noise बड्स एंड्रॉयड और iOS दोनों के ही साथ कॉम्पैटिबल हैं.

Noise Air Buds
  • 5/6

इन ईयरबड्स की खुद की बैटरी 45mAh की है और ये चार घंटे तक चल सकते हैं. इन्हें केस के जरिए 1.2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. केस के बारे में बात करें तो इसकी बैटरी 500mAh की है. इससे 16 घंटे तक की एडिशनल बैटरी मिलेगी. केस को USB टाइप-सी के जरिए चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है.

Noise Air Buds
  • 6/6

यहां आपको हैंड्स फ्री कॉलिंग, टच कंट्रोल्स और गूगल असिस्टेंट और सिरी का ऐक्सेस भी मिलता है. टच कंट्रोल्स के जरिए वॉल्यूम कंट्रोल करना, कॉल्स रिसीव/रिजेक्ट करना और म्यूजिक प्ले/पॉज करने जैसे काम किए जा सकते हैं. दोनों ही ईयरबड्स में क्लियर वॉयस कॉल्स के लिए अलग-अलग माइक दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement