scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Paytm Mall पर ऐसे उठाएं लेटेस्ट Nokia 2.4 पर बड़ी छूट का फायदा

Nokia 2.4
  • 1/6

Nokia 2.4 को भारत में इस महीने की शुरुआत में 10,399 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये अपनी कीमत के हिसाब से एक अच्छा फोन है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स इस कीमत में Redmi और Realme के फोन्स से मुकाबला करने लायक नहीं है. लेकिन Paytm Mall पर Nokia 2.4 की बिक्री फिलहाल 9,000 रुपये में की जा रही है. यानी यहां 1,399 रुपये की छूट दी जा रही है. साथ ही इस सेल में ग्राहक इस नोकिया फोन को कैशबैक के साथ 7,000 रुपये में भी खरीद पाएंगे.

Nokia 2.4
  • 2/6

पेटीएम मॉल पर फिलहाल Nokia 2.4 9,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी ये अपनी लॉन्च वाली कीमत से कम में उपलब्ध है. साथ ही अगर आपके पास फुल और EMI ट्रांजैक्शन्स दोनों के लिए SBI क्रेडिट कार्ड है तो आप 2,000 रुपये तक 10 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकते हैं. यानी आपको Nokia 2.4 पर 999 रुपये वापस मिलेंगे. इस डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 9,000 रुपये हो जाएगी.

Nokia 2.4
  • 3/6

पेटीएम द्वारा Nokia 2.4 पर कई कैशबैक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर आप FESTIVESHOPNOW प्रोमो कोड सेलेक्ट करते हैं तो आपको 1,000 रुपये Paytm Cash वापस मिलेगा.

Advertisement
Nokia 2.4
  • 4/6

इस ऑफर के बाद आपको 1,000 रुपये का पेटीएम मॉल वाउचर भी मिलेगा. Nokia 2.4 के लिए और भी कूपन्स उपलब्ध हैं, लेकिन वे  ऊपर बताए गए प्रोमो कोड जितनी वैल्यू नहीं देते.

Nokia 2.4
  • 5/6

ऐसे में सारे ऑफर्स को जोड़कर Nokia 2.4 को ग्राहक प्रभावी रूप से 7,000 रुपये में खरीद पाएंगे. ये इस स्मार्टफोन के लिए अब तक की सबसे कम कीमत होगी और इसे खरीदा जा सकता है.

 

Nokia 2.4
  • 6/6

Nokia 2.4 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Nokia 2.4 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, एंड्रॉयड 10, MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे, 5MP सेल्फी कैमरा, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement