OnePlus ने भारतीय ग्राहकों के लिए दिवाली ऑफर्स की घोषणा की है. ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा कंपनी के स्मार्टफोन लाइनअप और टीवी समेत कुछ दूसरे प्रोडक्ट्स पर ले पाएंगे.
OnePlus TV Y सीरीज और Q1 सीरीज पर हैं ये ऑफर्स:
OnePlus TV Y सीरीज 32-इंच और 43-इंच वेरिएंट्स को 1,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के बाद क्रमश: 13,999 रुपये और 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्राहक इन्हें ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, वनप्लस की वेबसाइट और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से खरीद पाएंगे. साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को OnePlus TV Y सीरीज पर 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा. इससे 32-इंच और 43-इंच वेरिएंट्स की कीमत घटकर क्रमश: 12,999 रुपये और 22,999 रुपये हो जाएगी.
इसी तरह ग्राहकों को OnePlus TV Q1 सीरीज पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 4,000 रुपये तक डिस्काउंट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा. HDFC बैंक कार्ड ऑफर्स 24 अक्टूबर शनिवार से वनप्लस की वेबसाइट पर अप्लाई होंगे. इसके अलावा ग्राहक OnePlus TV Y सीरीज और Q1 सीरीज पर नो-कॉस्ट EMIs का लाभ भी ले सकते हैं. Q1 सीरीज की शुरुआती कीमत 62,900 रुपये है.
OnePlus Nord:
इसका 8+128GB वेरिएंट 27,999 रुपये में और 12+256GB वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है. इस पर ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये और डेबिट कार्ड (नॉन-EMI) ट्रांजैक्शन्स पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
इस फोन पर भी HDFC बैंक कार्ड ऑफर्स वनप्लस की वेबसाइट पर शनिवार, 24 अक्टूबर से ही शुरू होंगे. ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान OnePlus Nord ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 1,750 रुपये तक 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं. ये केवल आज यानी 17 अक्टूबर के लिए ही लागू होगा.
OnePlus 8 सीरीज और OnePlus 7T सीरीज के ऑफर्स:
ऐमेजॉन और वनप्लस की वेबसाइट पर इन पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. सारे ऑफिशियल चैनल्स पर OnePlus 8 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. प्राइस डिस्काउंट के अलावा इस पर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर क्रमश: 2,000 रुपये और 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
इसी तरह OnePlus 8 Pro पर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 3,000 रुपये का और डेबिट कार्ड नॉन-EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. ग्राहकों को OnePlus 8 सीरीज पर नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा मिलेगा. 8 Pro 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है.
OnePlus 7T Pro की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2,000 रुपये का और डेबिट कार्ड नॉन-EMI ट्रांजैक्शन्स पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसी तरह OnePlus 7T पर इन्हीं HDFC ट्रांजैक्शन्स पर क्रमश: 1,500 रुपये और 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. 7T Pro 43,999 रुपये और 7T 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आते हैं.
OnePlus 8 सीरीज और OnePlus 7T सीरीज पर ये ऑफर्स वनप्लस की वेबसाइट पर शनिवार 24 अक्टूबर से ही शुरू होंगे. साथ ही आपको बता दें OnePlus Buds Z की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ये ऑफर वनप्लस की वेबसाइट, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. लेकिन सीमित समय के लिए.