scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

OnePlus रिपब्लिक डे सेल: 8T 5G, Nord, 32-इंच TV पर जानें ऑफर

OnePlus Republic Day Sale
  • 1/6

OnePlus ने रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया है. इस दौरान कंपनी के स्मार्टफोन्स, टीवी मॉडल्स और ऐसेसरीज पर छूट दी जा रही है. सेल का आयोजन कंपनी की वेबसाइट समेत दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर किया गया है. ये सेल 26 जनवरी तक जारी रहेगी. HDFC बैंक कार्डहोल्डर्स सेल के दौरान डिस्काउंट्स का लाभ ले पाएंगे.

 

OnePlus Republic Day Sale
  • 2/6

OnePlus 8T 5G की बात करें तो ग्राहक इसे ऐमेजॉन से 23 जनवरी तक 38,999 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं. इसमें ऐमेजॉन कूपन्स से 2,500 रुपये का डिस्काउंट और SBI कार्ड्स से 1,500 रुपये का डिस्काउंट शामिल होगा. ग्राहक OnePlus 8T 5G पर अमेरिकन एक्सप्रेस कार्डहोल्डर्स 10 प्रतिशत कैशबैक भी पा सकते हैं. इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए 2,000 रुपये तक की छूट भी हासिल की जा सकती है. ये ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद है.

OnePlus Republic Day Sale
  • 3/6

इसी तरह OnePlus Nord पर HDFC बैंक अकाउंट होल्डर्स 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. ऐसे में इसके 8+128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये हो जाएगी. साथ ही ग्राहकों को यहां 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी है.

Advertisement
OnePlus Republic Day Sale
  • 4/6

सेल में OnePlus TV Q सीरीज पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, एंट्री लेवल OnePlus TV Y सीरीज पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ये ऑफर HDFC क्रेडिट कार्ड्स, क्रेडिट कार्ड EMI और डेबिट कार्ड EMI पर उपलब्ध है. OnePlus TV Y सीरीज 43-इंच पर 1,000 रुपये का और OnePlus Y सीरीज 32-इंच पर 500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी पाया जा सकता है.

OnePlus Republic Day Sale
  • 5/6

इन सबके अलावा OnePlus Power Bank को अब 999 रुपये में, OnePlus Bullets Wireless Z को 1,899 रुपये में, OnePlus Buds को 4,699 रुपये में और OnePlus Buds Z को 2,799 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. ये ऑफर्स वनप्लस ऑफिशियल वेबसाइट और वनप्लस स्टोर ऐप पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध हैं.

OnePlus Republic Day Sale
  • 6/6

साथ ही ग्राहक ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वनप्लस ऑफलाइन स्टोर्स पर OnePlus Bullets Wireless Z Bass Edition, OnePlus Buds और OnePlus Buds Z पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement