scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

OnePlus Valentine's Day सेल: स्मार्टफोन्स सहित इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर

OnePlus Sale
  • 1/8

OnePlus Band


अभी OnePlus Band को 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ OnePlus Band के स्ट्रैप को 50 परसेंट के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है. ये ऑफर OnePlus के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर पर उपलब्ध है. 

oneplus offer
  • 2/8

OnePlus 8T 5G


OnePlus 8T 5G की शुरूआती कीमत 42,999 रुपये है. इसे SBI क्रेडिट कार्ड से 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. यह ऑफर 10 मार्च तक उपलब्ध होगा. इसे EMI से भी खरीदा जा सकता है. ये अमेजन, oneplus.in और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. 

OnePlus Sale
  • 3/8

वेलेंटाइन डे के मौके पर OnePlus ने  अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स का ऐलान किया है. ये ऑफर OnePlus के मोबाइल, टीवी, बैंड, पावर बैंक जैसे प्रोडक्ट्स पर दिए जा रहे है. यहां हम आपको OnePlus  के खास ऑफर्स के बारे में बता रहे है. 

Advertisement
OnePlus sale
  • 4/8

OnePlus पावर बैंक


OnePlus पावर बैंक की कीमत 1,299 रुपये है. जिसे 888 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये डिस्काउंट वनप्लस के रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध है.

oneplus sale
  • 5/8

OnePlus 8 Pro
OnePlus 8 Pro की कीमत 54,999 से शुरू होती है. इसे भी SBI क्रेडिट कार्ड से 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कस्टमर्स 18 महीने के टाइम पीरियड के लिए इसे no-cost EMI पर ले सकता है. लेकिन इसके लिए पहले 4 महीने की EMI को डाउनपेमेंट करना होगा. OnePlus 8 Pro 5G के साथ OnePlus Bullets Wireless Z base edition को खरीदने पर OnePlus Bullets पर 25% का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए इन दोनों प्रोडक्ट्स को OnePlus.in या OnePlus Store ऐप से खरीदना होगा. 


OnePlus 8
OnePlus 8 को SBI कार्ड से लेने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इस ऑफर में इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है. OnePlus 8 के 6GB रैम की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है. 

OnePlus sale
  • 6/8

OnePlus Nord


OnePlus Nord को OnePlus.in, ऑफलाइन स्टोर और अमेजन से खरीदा जा सकता है. इसको SBI क्रेडिट कार्ड से या EMI पर खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है. ये ऑफर 10 मार्च तक उपलब्ध है. 

oneplus sale
  • 7/8

OnePlus Q1 Pro TV


OnePlus के इस स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदा जा सकता है. कस्टमर्स इसकी खरीदारी पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. 32-इंच डिस्प्ले वाले OnePlus वाई सीरीज के टीवी पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेने पर इसपर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

OnePlus sale
  • 8/8

OnePlus Buds Z


ग्राहकों को OnePlus Buds, BudsZ और OnePlus BWZ Bass एडिशन पर 5% की छूट मिलेगी. ये ऑफर ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, oneplus.in और ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. 

 

OnePlus Bullets पर 25% का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए इन दोनों प्रोडक्ट्स को OnePlus.in या OnePlus Store ऐप से खरीदना होगा. 

Advertisement
Advertisement