OPPO F17 Pro की कीमत भारत में कम कर दी गई है. ये जानकारी 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से दी है. इस हैंडसेट को भारत में सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये रखी गई थी.
अब कीमत घटने के बाद 8GB + 128GB वेरिएंट को 21,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. नई कीमत में OPPO F17 Pro को देशभर के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. साथ ही ग्राहक इसे ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे.
OPPO F17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB तक रैम के साथ MediaTek Helio P95 प्रोसेसर मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके फ्रंट में 16MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.