OPPO Reno3 Pro की कीमत भारत में कम कर दी गई है. ये जानकारी 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से दी है. ओप्पो ने इस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 2,000 रुपये तक घटा दी है. ये परमानेंट प्राइस कट है.
कीमत में कटौती के बाद अब OPPO Reno3 Pro की कीमत 27,990 रुपये से घटकर 25,990 रुपये हो गई है. नई कीमत में ये फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ ही ऐमेजॉन पर भी उपलब्ध है.
वहीं, ऐमेजॉन पर OPPO Reno3 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री अब 32,990 रुपये की जगह 29,989 रुपये में की जा रही है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि ये परमानेंट प्राइस कट है या लिमिटेड पीरियड ऑफर.
OPPO Reno3 Pro ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई वाइट वाले तीन कलर ऑप्शन में आता है. साथ ही खास बात ये है कि इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 44MP और 2MP के दो कैमरे मिलते हैं.
इसके बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7 पर चलता है और इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P95 प्रोसेसर मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही यहां 13MP टेलीफोटो कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनो सेंसर मिलता है.