scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

64MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी वाला POCO X3 हुआ सस्ता, अब 15 हजार से कम में मिलेगा

POCO X3
  • 1/6

भारत में  POCO X3 Pro को लॉन्च किए जाने के बाद POCO X3 की कीमत आधिकारिक तौर पर कम कर दी गई है. कंपनी ने POCO X3 की कीमत में कटौती की जानकारी POCO X3 Pro के लॉन्च इवेंट के दौरान दी. इस स्मार्टफोन की कीमत 2,000 रुपये तक कम कर दी गई है. ये फोन स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है.

POCO X3
  • 2/6

POCO ने घोषणा की है कि POCO X3 अब भारत में 16,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. यानी इस पर 2,000 रुपये की छूट अब ग्राहकों को मिलेगी. वहीं, आपको बता दें POCO X3 Pro को भारत में 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

POCO X3
  • 3/6

POCO X3 के 6GB + 64GB वेरिएंट को भारत में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अब इसे ग्राहक 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि नई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी.

Advertisement
POCO X3
  • 4/6

POCO X3 6GB + 64GB और 8GB + 128GB वाले वेरिएंट में भी आता है. हालांकि, कंपनी ने फिलहाल ये साफ नहीं किया है कि इन पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी या नहीं. लेकिन, इन पर छूट मिलने की पूरी उम्मीद है. 

POCO X3
  • 5/6

POCO X3 के स्पेसिफिकेशन्स

ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डॉटडिस्प्ले मिलता है. ये फोन 8GB तक LPDDR4X रैम, Adreno 618 GPU और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ आता है.

POCO X3
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. इसका सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP वाला है. साथ ही ये फोन 20MP सेल्फी कैमरे के साथ भी आता है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. POCO X3 की बैटरी 6,000mAh की है और इसमें 33W फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी मिलता है.

Advertisement
Advertisement