scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Realme की विंटर सेल शुरू, स्मार्टवॉच, वायरलेस ईयरबड्स जैसे प्रोडक्ट्स पर मिल रही है छूट

Realme Winter Sale Banner
  • 1/8

Realme ने नई स्पेशल विंटर सेल का आयोजन किया है. इस सेल की शुरुआत 5 जनवरी को हुई है और ये 9 जनवरी तक जारी रहेगी. सेल का आयोजन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ऐमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर किया गया है.

Realme Buds Q
  • 2/8

इस सेल के तहत रियलमी द्वारा  Realme Watch Basic, Realme Buds Air Pro और Realme Buds Wireless Pro जैसे कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Realme Watch
  • 3/8

यहां जानें टॉप ऑफर्स:

- कंपनी Realme Watch Basic को रियलमी की साइट, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में ग्राहक इसे सेल के दौरान 3,499 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही रियलमी की साइट से इसे खरीदने पर एक वॉच स्ट्रैप फ्री भी मिलेगा.

Advertisement
Realme Buds Wireless Pro
  • 4/8

- Realme Buds Wireless Pro Earbuds पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक इस प्रोडक्ट को ऐमेजॉन और रियलमी की साइट से 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

 

Realme Buds Air Pro
  • 5/8

- Realme Buds Air Pro पर भी सेल के दौरान 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ग्राहक इस डिवाइस को रियलमी की साइट और फ्लिपकार्ट से 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

 

Realme Buds Air Neo
  • 6/8

- Realme Buds Air Neo पर सेल के दौरान 800 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.  ग्राहक इस ऑडियो प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और मिंत्रा की वेबसाइट से 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme Buds Q
  • 7/8

- Realme Buds Q पर रियलमी द्वारा 400 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन्हें रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा से 1,199 रुपये में  खरीदा जा सकता है.

Realme M1 Sonic Electric Toothbrush
  • 8/8

- इसी तरह सेल में रियलमी इलेक्ट्रिक टूथब्रश मिड M1 1,499 रुपये में उपलब्ध है. इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक इसे रियलमी की साइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement