scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Realme Black Friday Sale: स्मार्टफोन, इयरफोन्स पर भारी डिस्काउंट

Realme Black Friday Sale
  • 1/7

चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Realme ने Black Friday सेल का ऐलान किया है. ये अब लाइव है और इस सेल के तहत Realme के प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल की शुरुआत 27 नवंबर यानी आज से है.

Realme Black Friday Sale
  • 2/7

Realme Black Friday Sale रियलमी की वेबसाइट सहित फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन इंडिया पर चल रहा है. इस दौरान Realme X50 Pro, Buds Air Pro और Narzo 20 Pro सहित और भी डिवाइस पर छूट मिल रही है.

Realme Black Friday Sale
  • 3/7

Realme Black Friday सेल में आपको प्रोडक्ट्स पर मैक्सिमम 7,000 रुपये का का डिस्काउंट मिल सकता है. Realme X50 Pro में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेर दिया गया है. इसका 8GB वेरिएंट 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Realme Black Friday Sale
  • 4/7

Realme X3, X3 Super Zoom पर मिल रहा है 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Realme X3 के 6GB रैम वेरिएंट को इस सेल में 21,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. इसका 8GB रैम वेरिएंट  25,999 रुपये में मिलेगा.

Realme Black Friday Sale
  • 5/7

Realme Black Friday Sale में Realme के ज्यादातर स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें Realme C3, Realme 6, Realme 6i  सहित Narzo 20 Pro जैसे हैंडसेट्स शामिल हैं.

Realme Black Friday Sale
  • 6/7

Realme Buds Air Pro को 4,299 रुपये में ख़रीद सकते हैं. ये अपने असली क़ीमत से 700 रुपये कम पर मिल रहा है. इससे पहले ये 4,999 रुपये में उपलब्ध था.

Realme Black Friday Sale
  • 7/7

Realme Smart Cam 360 की बिक्री भी कम क़ीमत पर हो रही है. Realme के स्मार्ट प्रोडक्ट्स पर भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. iOT बेस्ड प्रोडक्ट्स पर भी Black Friday Deal में छूट मिल रही है.

Advertisement
Advertisement