scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Realme सेल - बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Realme sale
  • 1/8

Realme के स्मार्टफोन्स भारत में काफ़ी पॉपुलर हैं. काफ़ी कम समय में ये चीनी कंपनी भारत की चौथी बड़ी स्मार्टफ़ोन मेकर बन चुकी है. Realme अपने स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है. 23 से 25 नवंबर तक Realme days सेल चल रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर ये सेल लाइव है.

Realme days sale
  • 2/8

इस सेल में Realme 6 को डिस्काउंट और कैशबैक ऑफ़र्स के साथ 13,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. इसकी असल क़ीमत 17,999 रुपये है. इस फ़ोन में 64MP का क्वॉड कैमरा है और 30W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट है.

realme discount offer
  • 3/8

Realme 7i की बात करें तो ये एक बजट सेग्मेंट का फ़ोन है. इसकी ख़ासियत इसमें दी गई 90Hz डिस्प्ले है. इस फ़ोन की असल क़ीमत 13,999 रुपये है, लेकिन सेल में इसे आप 11,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. इसकी बैटरी 5,000mAh की है.

Advertisement
realme smartphone deals
  • 4/8

Realme C12 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 8,999 रुपये में ख़रीद सकेंगे. इसकी असल क़ीमत 10,999 रुपये है. इस फ़ोन की बैटरी 6,000mAh है और इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं.

realme narzo sale
  • 5/8

Realme C3 की बात करें तो इसकी बैटरी 5,000mAh की है. इसकी असल क़ीमत 8,999 रुपये है, लेकिन इसे आप इस सेल के दौरान 7,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं.

realme cashback
  • 6/8

Realme के हाई एंड स्मार्टफ़ोन Realme X50 Pro की बात करें तो इसकी असल क़ीमत 41,999 रुपये है. लेकिन सेल के दौरान आप इसे 34,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.

realme budget phone
  • 7/8

Realme X3 की सबसे बड़ी ख़ासियत इसमें दी गई 120Hz रिफ़्रेश रेट वाली डिस्प्ले है. इसकी असल क़ीमत 21,999 रुपये है. लेकिन आप इस सेल के दौरान इसे 21,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. इसकी प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है.

realme
  • 8/8

Realme Narzo 20 Pro की असल क़ीमत 16,999 रुपये है. Realme Days सेल में इसे 13,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा और फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले है.

Advertisement
Advertisement