scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Realme की फेस्टिव सेल में कई बड़े ऑफर्स, फोन, टीवी, वॉच सभी पर हैं डील्स

Buds Air Neo
  • 1/8

Realme के फेस्टिव डेज सेल की शुरुआत हो गई है. ये सेल 16 अक्टूबर यानी आज से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इसका आयोजन कंपनी की वेबसाइट पर किया गया है. साथ ही ग्राहक प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स का फायदा फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से भी ले सकते हैं. यहां आपको कुछ बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे.

Buds Air Pro
  • 2/8

रियलमी द्वारा इस सेल में नए और पुराने प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. खास बात ये है कि पहली बार सेल में आए नए प्रोडक्ट्स को भी इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा सेल में ग्राहक स्मार्टफोन्स समेत टीवी, वॉच, फिटनेस बैंड जैसे कई कैटेगरी के आइटम्स पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

Buds Wireless Pro
  • 3/8

सबसे पहले नए प्रोडक्ट्स की बात करें तो सेल में Realme 7i को 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इसी तरह रियलमी के SLED के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है. इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर के तहत 42,999 रुपये वाले इस टीवी को 3,000 रुपये की छूट के बाद 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इसकी डिलीवरी 11 नवंबर से शुरू होगी.

Advertisement
Realme C12
  • 4/8

इसी तरह सेल में नए रियलमी बड्स एयर प्रो को 500 रुपये की छूट के बाद 4,999 रुपये की जगह 4,499 रुपये में और रियलमी बड्स वायरलेस प्रो को 1,000 रुपये की छूट के बाद 3,999 रुपये की जगह 2,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. ये इंट्रोडक्टरी कीमत है.

Realme C15
  • 5/8

इसके अलावा स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो Realme X50 Pro 5G को 5,000 रुपये की छूट के बाद 36,999 रुपये में, X3 SuperZoom को 3,000 रुपये की छूट के बाद 24,999 रुपये में और Realme 6 को 1,000 रुपये की छूट के बाद 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.

Realme SLED 4K TV
  • 6/8

सेल में Realme C15 को 1,000 रुपये की छूट के बाद 8,999 रुपये में और Realme C12 को 1,000 रुपये की ही छूट के बाद 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.

Realme Watch
  • 7/8

सेल में मिल रहे कुछ और ऑफर्स की बात करें तो यहां रियलमी वॉच को 1,000 रुपये की छूट के बाद 2,999 रुपये में, रियलमी स्मार्ट टीवी 43-इंच को 1,000 रुपये की छूट के बाद 12,999 रुपये में और रियलमी बैंड 500 रुपये की छूट के बाद 999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.

Realme X3 SuperZoom
  • 8/8

इसी तरह ग्राहक Realme Buds Air Neo को 1,000 रुपये की छूट के बाद 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement