Realme डेज सेल का आयोजन प्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक साइट पर किया गया है. इस सेल में कंपनी के ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. इसी सेल में Realme Narzo 20 Pro पर भी एक अच्छी डील दी जा रही है. ये फोन 90Hz डिस्प्ले और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
रियलमी की वेबसाइट पर सेल के दौरान Narzo 20 Pro पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में ग्राहक इसे 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही 19 फरवरी तक जारी इस सेल में इस पर प्रीपेड ऑर्डर्स के जरिए 1,000 रुपये के एडिशनल डिस्काउंट का भी फायदा उठाया जा सकता है.
दोनों डिस्काउंट्स को मिलाकर ग्राहक रियलमी डेज सेल के दौरान Narzo 20 Pro को 12,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहक फोन के 6GB + 64GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे.
ये स्मार्टफोन ब्लैक निंजा और वाइट नाइट वाले दो कलर वेरिएंट में आता है. 12,999 रुपये की प्रभावी कीमत में ये फोन एक अच्छी डील है. क्योंकि इसमें 65W फास्ट चार्जिंग और 90Hz डिस्प्ले जैसे अच्छे फीचर्स मिलते हैं. 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फोन को महज 38 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.