Realme 43-इंच पर फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल के दौरान अच्छी डील मिल रही है. इस मीडियम साइज्ड टीवी पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है. कुछ महीनों पहले इस टीवी को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये एंड्रॉयड पर चलने वाला एक स्मार्ट टीवी है.
फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में रियलमी टीवी-43-इंच को 19,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. अगर आपके पास एक्सिस बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आप इस पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ ले पाएंगे. ऐसे में इसकी प्रभावी कीमत 18,499 रुपये हो जाएगी.
Realme Smart TV के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी टीवी 43-इंच वेरिएंट में 1366x768 पिक्सल (HD-रेडी) रिजोल्यूशन वाला पैनल दिया गया है. ये एंड्रॉयड टीवी 9 पर चलता है और इसमें गूगल प्ले स्टोर का ऐक्सेस दिया गया है.
इस टीवी में 400 nits की ब्राइटनेस और HDR10 स्टैंडर्ड तक का सपोर्ट मौजूद है. इसमें 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस स्मार्ट टीवी में MediaTek MSD6683 प्रोसेसर मौजूद है.