scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Realme: 64MP कैमरा, 65W फास्ट चार्जिंग और 90Hz AMOLED डिस्प्ले वाले फोन पर बड़ी छूट

Realme X50 Pro
  • 1/6

Realme ने अपनी वेबसाइट पर विंटर सेल का आयोजन किया है. ये सेल 5 जनवरी से शुरू हुई थी और आज यानी 9 जनवरी को इसका आखिरी दिन है. ग्राहकों को सेल के दौरान कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. ऐसा ही एक बेहद बड़ा डिस्काउंट कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन X50 Pro पर दिया जा रहा है. ये फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है.

Realme X50 Pro
  • 2/6

रियलमी की विंटर सेल में Realme X50 Pro के 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. ऐसे में ग्राहक इन्हें क्रमश: 41,999 रुपये की जगह 31,999 रुपये में और 47,999 रुपये की जगह 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहक इसे मॉस ग्रीन और रस्ट रेड वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Realme X50 Pro
  • 3/6

Realme X50 Pro की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये हो जाने को अच्छी डील कह सकते हैं. क्योंकि ये स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 90Hz सुपर AMOLED स्क्रीन और 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है.
 

Advertisement
Realme X50 Pro
  • 4/6

तुलनात्मक तौर पर बात करें तो OnePlus 8T 5G 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 120Hz फ्यूइड डिस्प्ले और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. यानी दोनों के मेजर स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं.

Realme X50 Pro
  • 5/6

Realme X50 Pro के बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ये स्मार्टफोन Realme UI पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.0 स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G प्रोसेसर मौजूद है.

Realme X50 Pro
  • 6/6

इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP और 8MP के दो कैमरे दिए गए हैं. इसकी बैटरी 4,200mAh की है. साथ ही इसमें वेपर कूलिंग सिस्टम और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement