scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi ने लॉन्च किए दो वायरलेस इयरफोन्स, क़ीमत 999 रुपये से शुरू

Redmi Sonic Bass Wireless earphones features
  • 1/11

Xiaomi ने भारत में दो इयरफोन्स लॉन्च किए हैं. दोनों इयरफोन्स Redmi ब्रांड के तहत पेश किए गए हैं. इनमें से एक Redmi Earbuds 2c है, जबकि दूसरा Redmi SoicBass Wireless Earphones है.

Redmi Earbuds 2C ipx4
  • 2/11

Redmi SonicBass Wireless Earphones की कीमत 1,299 रुपये है. कंपनी ने कहा है कि ऑफ़र के तौर पर इस इयरफोन्स को लिमिटेड टाइम के लिए 999 रुपये में ही बेचेगी.

Redmi SonicBass Wireless earphones specs
  • 3/11

Redmi SonicBass Wireless Earphones को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसकी बिक्री आज से ही शुरू हो रही है और इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और Mi Home से खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Redmi Sonic Bass Wireless earphones audio
  • 4/11

Redmi Earbuds 2c की बात करें तो इसकी इंट्रोडक्टरी क़ीमत 1,299 रुपये है. ऑफ़र के बाद ये 1,499 रुपये में मिलेगा. इसे सिर्फ़ ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी बिक्री ऐमेजॉन, मी होम और मी स्टोर्स पर होगी.

Redmi Sonic Bass Wireless earphones variant
  • 5/11

Redmi SonicBass Wireless Earphones फीचर

Xiaomi ने कहा है कि Redmi SonicBass Wireless Earphones में 120mAh की बैटरी दी गई है और दावा किया गया है कि ये 12 घंटे की म्यूज़िक प्लेबैक दे सकता है. इसे माइक्रो यूएसबी केबल से चार्ज कर सकते हैं.

Redmi Sonic Bass Wireless earphones price
  • 6/11

ये नेकबैंड इयरफोन्स है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. इसे एंड्रॉयड, आईफ़ोन या विंडो बेस्ड डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. स्टैंडबाइ बैकअप 200 घंटे का मिलेगा.

Redmi Sonic Bass Wireless earphones sale
  • 7/11

इस इयरफोन्स में  9.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये IPX4 स्वेट और स्प्लैश प्रूफ़ है. इस नेकबैंड में प्ले-पॉज म्यूज़िक, ऑन ऑफ, म्यूट जैसे कंट्रोल्स दिए गए हैं. इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. अलेक्सा, सीरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट है.

Redmi Earbuds 2C price
  • 8/11

Redmi Earbuds 2c फीचर्स

Redmi Earbuds 2c TWS इयरफोन्स की कैटिगरी में आता है. कंपनी ने कहा है कि इस इयरबड्स के चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी दी गई है जो केस के साथ 12 घंटे तक का प्लेबैक बैकअप दे सकती है. इसे माइक्रो यूएसबी केबल के ज़रिए चार्ज किया जा सकता है.

Redmi Earbuds 2C features
  • 9/11

Redmi Earbuds 2c में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. इसे फ़ुल चार्ज करने में 1.5 घंटे का टाइम लगता है. 10 मीटर तक इस इयरफोन्स के कनेक्टिविटी का दायरा है.

Advertisement
Redmi Earbuds 2C specs
  • 10/11

इस इयरबड्स में भी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है. इयरबड्स के ऊपर एक बटन दिया गया है जिसमें मल्टिप्ल ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसमें प्ले, पॉज़, आनसर, कॉल और एंड कॉल जैसे फ़ीचर्स शामिल हैं.

Redmi Earbuds 2C launch
  • 11/11

इस Redmi Earbuds 2C को एंड्रॉयड, आईफ़ोन और विंडोज़ डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. ये इयरबड्स भी IPX4 रेटिंग वाला है जो इसे स्वेट और स्प्लैश प्रूफ़ बनाता है.

Advertisement
Advertisement