scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

आज 1 रुपये में होगी Redmi के वायरलेस हेडफोन की बिक्री, नोट कर लें टाइम, यहां से खरीद पाएंगे

Redmi SonicBass Wireless Earphones
  • 1/6

चीनी स्मार्टफोन दिग्गज शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर दिवाली विद मी सेल का आयोजन किया है. 16 अक्टूबर से शुरू हुई ये सेल 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स देने के साथ ही रोज 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाता है.

Redmi SonicBass Wireless Earphones
  • 2/6

इसी कड़ी में आज यानी 20 अक्टूबर को भी शाम 4 बजे 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का आयोजन किया जाएगा. इसमें आज ग्राहकों के पास 1 रुपये में Redmi SonicBass Wireless Earphones Blue को खरीदने का मौका होगा.

Redmi SonicBass Wireless Earphones
  • 3/6

आपकी जानकारी के लिए बता दें इन फ्लैश सेल्स में प्रोडक्ट्स झटके में आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं. ऐसे में इच्छुक ग्राहक पहले से ही तैयारी में रहें. बाकी आपके लक पर निर्भर है.

Advertisement
Redmi SonicBass Wireless Earphones
  • 4/6

Redmi SonicBass Wireless Earphones की मौजूदा कीमत 999 रुपये है. फीचर्स की बात करें तो इसकी बैटरी 120mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 12 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है.

Redmi SonicBass Wireless Earphones
  • 5/6

माइक्रो-USB केबल से इसे पूरी तरह चार्ज करने में दो घंटे का समय लगता है. इस नेकबैंड ईयरफोन का वजन 21.2 ग्राम है और इसे 10 मीटर के डिस्टेंस से भी ऑपरेट किया जा सकता है.

Redmi SonicBass Wireless Earphones
  • 6/6

ये ब्लूटूथ V5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. ये एंड्रॉयड, iOS और विंडोज डिवाइसेज दोनों के साथ कॉम्पैटिबल है. इन ईयरफोन्स में 9.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स इस्तेमाल किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement