scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Samsung का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब 4,999 रुपये में खरीदें

Samsung Galaxy M01 Core
  • 1/6

अगर आप सैमसंग का कोई एंट्री लेवल फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है. दरअसल सैमसंग ने अपने एंट्री लेवल Galaxy M01 Core स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. ये फोन दो वेरिएंट में आता है.

Samsung Galaxy M01 Core
  • 2/6

कंपनी ने Galaxy M01 Core स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था. अब इसकी कीमत 500 रुपये तक कम कर दी गई है. सैमसंग का ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन 1GB + 16GB और 2GB + 32GB वाले दो वेरिएंट में आता है. इनकी कीमतें क्रमश: 5,499 रुपये और 6,499 रुपये रखी गई थी.

Samsung Galaxy M01 Core
  • 3/6

गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कीमत में कटौती होने के बाद इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के 1GB रैम वेरिएंट को 4,999 रुपये में और 2GB रैम वेरिएंट को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Advertisement
Samsung Galaxy M01 Core
  • 4/6

Samsung Galaxy M01 Core के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो बेस्ड One UI पर चलता है. इसमें 5.3-इंच HD+ TFT डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB तक रैम के साथ क्वॉड-कोर MediaTek 6739 प्रोसेसर मौजूद है.  

Samsung Galaxy M01 Core
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP का सिंगल कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां LED फ्लैश भी मौजूद है. वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है.

Samsung Galaxy M01 Core
  • 6/6

इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. Galaxy M01 Core की बैटरी 3,000mAh की है और इसे सिंगल चार्ज में 11 घंटे तक चलाया जा सकता है. ये ब्लैक, ब्लू और रेड वाले तीन कलर ऑप्शन में आता है.

Advertisement
Advertisement