scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

6,000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा वाला Galaxy M21 हुआ सस्ता

Galaxy M21 price cut
  • 1/8

Samsung Galaxy M21 की क़ीमत भारत में कम हो गई है. नई क़ीमत दोनों वेरिएंट्स के लिए लागू होगी. इस फ़ोन के दो वेरिएंट्स हैं - 4GB रैम 64GB स्टोरेज है, 6GB रैम 128GB स्टोरेज.

Galaxy M21 features
  • 2/8

Galaxy M21 की घटी हुई क़ीमत ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स के लिए भी है. चूँकि अभी सेल चल रही है और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऐसे भी स्मार्टफोन्स सस्ते मिल रहे हैं.

Galaxy M21 specs
  • 3/8

Galaxy M21 के 4GB रैम मॉडल की पुरानी क़ीमत 14,999 रुपये थी, अब ये घट कर 13,999 रुपये रह गई है. 6GB रैम वेरिएंट की क़ीमत 16,499 रुपये थी जो अब 15,999 रुपये हो गई है.

Advertisement
Galaxy m21 cam
  • 4/8

Galaxy M21 सेल की बात करें तो Amazon और सैमसंग वेबसाइट पर चल रही है सेल में इसे आप 12,499 रुपये में ही ख़रीद सकते हैं. जबकि टॉप मॉडल को 14,999 रुपये खरीद सकेंगे.

Galaxy m21 software
  • 5/8

Galaxy M21 स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Galaxy M21 में 6.4 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है और ये HD+ है. इसमें Infiny U पैनल दिया गया है. ये स्मार्टफ़ोन Exynos 9611 प्रोसेसर पर चलता है.

Galaxy M21 processor
  • 6/8

Galaxy M21 में 6,000mAh की  बैटरी दी गई है और इसके साथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे और सिंगल सेल्फ़ी कैमरा है.

 Galaxy M21 battery
  • 7/8

कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है, जबकि तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है

Galaxy M21 notch
  • 8/8

Galaxy M21 में सेल्फ़ी के लिए 20 मेगगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. ये फ़ोन Android 10 बेस्ड ONE UI पर चलता है.

Advertisement
Advertisement