scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Samsung का 6000mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता, अब इतने में खरीदें

Samsung Galaxy M21
  • 1/6

Samsung Galaxy M21 की कीमत भारत में एक बार फिर घटा दी गई है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत में लॉन्च के बाद से पहले भी कटौती की जा चुकी है. भारत में कीमत में कटौती के बाद अब Galaxy M21 1 हजार रुपये तक सस्ता हो गया है. नई कीमत फोन के दोनों वेरिएंट्स पर लागू होगी. ये फोन 6,000mAh की बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है.

Samsung Galaxy M21
  • 2/6

सैमसंग Galaxy M21 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत अब 11,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत अब 1,000 रुपये की 13,999 रुपये हो गई है. MSP की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल फोन की नई कीमत ऑफलाइन बाजार में ही लागू होगी.

Samsung Galaxy M21
  • 3/6

सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर Galaxy M21 के दोनों वेरिएंट्स फिलहाल  अपनी पुरानी कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में लिस्टेड हैं.  

 

Advertisement
Samsung Galaxy M21
  • 4/6

सैमसंग ने Galaxy M21 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया था. इसे दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू और रैवन ब्लैक में पेश किया गया था.

Samsung Galaxy M21
  • 5/6

Samsung Galaxy M21 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0, 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर मिलता है.

 

Samsung Galaxy M21
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए ये फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप (48MP + 8MP + 5MP) के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP कैमरा मिलता है. इस फोन में ग्राहकों को 6,000mAh की बैटरी भी मिलती है.

Advertisement
Advertisement