scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Galaxy M31 Prime भारत में लॉन्च, 3 महीने के लिए फ्री मिलेगी Amazon प्राइम मेंबरशिप

Samsung Galaxy M31 Prime
  • 1/7

Samsung Galaxy M31 Prime को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक स्पेशल एडिशन फोन है, जिसे फेस्टिवल सीजन के लिए खासतौर पर ऐमेजॉन इंडिया की साझेदारी में डेवलप किया गया है. इसमें कुछ ऐमेजॉन इकोसिस्टम ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड दिए गए हैं. साथ ही ग्राहकों को तीन महीने के लिए प्राइम मेंबरशिप फ्री भी मिलेगी.

Samsung Galaxy M31 Prime
  • 2/7

Samsung Galaxy M31 Prime के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- ओशियन ब्लू, स्पेस ब्लैक और एक नए आइसबर्ग ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. रेगुलर ऐमेजॉन ग्राहकों के लिए इसकी बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होगी.

Samsung Galaxy M31 Prime
  • 3/7

हालांकि, ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्राइबर्स को सेल का ऐक्सेस 16 अक्टूबर को ही मिल जाएगा. प्राइम मेंबर्स को 16 अक्टूबर को सारे प्रीपेड पेमेंट्स पर 1,000 रुपये का ऐमेजॉन पे कैशबैक भी मिलेगा. साथ ही इस फोन की बिक्री सैमसंग की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी की जाएगी.

Advertisement
Samsung Galaxy M31 Prime
  • 4/7

ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर ग्राहकों को एडिशनल 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. Galaxy M31 को सबसे पहले फरवरी में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था.

Samsung Galaxy M31 Prime
  • 5/7

Galaxy M31 Prime के सारे स्पेसिफिकेशन्स ओरिजनल Galaxy M31 के जैसे ही हैं. इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.1, 6.4-इंच फुल-HD+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है.

Samsung Galaxy M31 Prime
  • 6/7

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है और इसकी बैटरी  6,000mAh की है. साथ ही यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

Samsung Galaxy M31 Prime
  • 7/7

ऐमेजॉन की साझेदारी में तैयार किए Galaxy M31 Prime में आपको ऑलवेज ऑन ऐमेजॉन शॉपिंग ऐप भी मिलेगा, जिसे होम स्क्रीन में राइट स्वाइप कर ऐक्सेस किया जा सकेगा. लॉकस्क्रीन में आपको ऐमेजॉन के नए और ट्रेंडी आइटम्स के अपडेट्स भी नजर आएंगे. साथ ही यहां ऐमेजॉन के प्री-लोडेड ऐप्स भी मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement