scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

6,000mAh बैटरी वाला Galaxy M31s हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

Galaxy M31s
  • 1/6

Samsung के पॉपुलर मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy M31s की कीमत में कटौती की गई है. Samsung Galaxy M31s के दोनों रैम वेरिएंट की कीमतें कम कर दी गई हैं. नई कीमत पर Galaxy M31s अभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. ऑनलाइन स्टोर पर अभी तक नई कीमत को अपडेट नहीं किया गया है. 

Galaxy M31s
  • 2/6

Samsung Galaxy M31s की कीमत में दूसरी बार कटौती की गई है. इससे पहले इसकी कीमत पिछले साल सितंबर में कम की गई थी. ये स्मार्टफोन रियर में क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है. साथ ही इसमें एक बड़ी बैटरी और sAMOLED डिस्प्ले दी गई है. 

Galaxy M31s
  • 3/6

प्राइस कट के बाद ये स्मार्टफोन 1,000 रुपये सस्ता हो गया है. नई कीमत पर फोन को ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. Samsung Galaxy M31s के बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. जिसकी नई कीमत 18,499 रुपये हो गई है. पहले ये 19,499 में मिल रहा था. वहीं टॉप वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. जिसकी कीमत 21,499 रुपये थी. अब ये 20,499 में मिल रहा है. 

Advertisement
Galaxy M31s
  • 4/6

Samsung Galaxy M31s के स्पेसिफिकेशन्स


इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy M31s में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB और 8GB रैम ऑप्शन दिया गया है. इस फोन में Android 10 बेस्ड OneUI दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Galaxy M31s
  • 5/6

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है. 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. Samsung Galaxy M31s में 6,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Galaxy M31s
  • 6/6

Galaxy M31s इस सेग्मेंट में एक बेहतर स्मार्टफोन है. कीमत में कटौती होने की वजह से ये आपके लिए इस कीमत पर एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. 

Advertisement
Advertisement