Samsung ने हाल ही में भारत में Galaxy S20 Fan Edition लॉन्च किया है. आज से इसकी बिक्री शुरू हो रही है. ये प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी के फ्लैगशिप Galaxy S20 का लाइट वेरिएंट कहा जा सकता है.
Galaxy S20 FE का डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी फ़्लैगशिप जैसा ही है. इसकी बिक्री के साथ कंपनी कुछ ऑफर भी दे रही है. इस स्मार्टफ़ोन को रेड, लेवेंडर, मिंट, नेवी और क्लाउड कलर में ख़रीद सकते हैं.
Galaxy FE के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 49,999 रुपये है. इसे ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से ख़रीद सकते हैं. HDFC बैंक कस्टमर्स को इस फ़ोन की ख़रीदारी पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
दूसरे ऑफ़र की बात करें तो 9 महीने तक EMI सेट करने पर नो कॉस्ट EMI दिया जाएगा. इसके अलावा इस फ़ोन में पर एक्सचेंज ऑफ़र भी है.
Galaxy S20 FE स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
Galaxy S20 FE में 6.5 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर AMOELD डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इसमें Exynos 990 प्रोसेसर दिया गया है.
Galaxy S20 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है.
Galaxy S20 FE में सेल्फ़ी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है और डिस्प्ले के लिए कंपनी ने Infinity O पैनल यूज किया है.
Galaxy S20 FE की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया या है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी सहित 4G LTE जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स दिए गए हैं.