फेस्टिव सीज़न की शुरुआत होने वाली है और इसके साथ ही Samsung ने होम अप्लाइंस पर डिस्काउंट और ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. सैमसंग ने Home, Festive Home के नाम से ये ऑफर शुरू किया है
सैमसंग ने कहा है कि इस ऑफ़र के दौरान प्रोडक्ट्स पर 20 हजार रुपये तक का कैशबैक, EMI ऑप्शन और डील्स दिए जाएँगे. इस ऑफ़र के तहत कस्टमर्स सैमसंग टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव अवन और एयर कंडीशनर्स के चुनिंदा मॉडल्स ख़रीद सकते हैं.
Samsung के इन Smart TV की ख़रीदारी पर मिलेगा Samsung स्मार्टफ़ोन फ़्री.
Samsung QLED 8K TV का 85 इंच, 82 इंच और 75 इंच मॉडल की ख़रीदारी पर कस्टमर्स को Galaxy Fold फ्री दिया जाएगा.
Samsung QLED, QLED 8K TV 65 इंच और Crystal 4K UHD TV के 70 इंच या इससे ऊपर के मॉडल के साथ Galaxy A31 फ़्री दिया जाएगा.
Samsung के फ़्लैगशिप Specemax Family Hub Refrigerator के साथ Galaxy Note 10 Lite फ्री दिया जाएगा.