Skullcandy Spoke ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये ईयरबड्स IPX4 सर्टिफाइड हैं और ये वाटर-डस्ट रेसिस्टेंट हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक चार्जिंग केस के साथ इन्हें 14 घंटे तक चलाया जा सकता है. इस डिवाइस पर लिमिटेड पीरियड ऑफर भी दिया जा रहा है.
Skullcandy Spoke TWS की कीमत भारत में 7,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, अभी इसे कंपनी की वेबसाइट पर 2,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. दरअसल इस कीमत में ईयरबड्स को लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत उपलब्ध कराया गया है. ये ऑफर कम से कम दिवाली तक उपलब्ध रहेगा.
मुमकिन है कि इसके बाद कंपनी कीमत बढ़ा दे. इस डिवाइस को सेल में उपलब्ध करा दिया गया है और ग्राहक इसे सिंगल ट्रू ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Skullcandy Spoke TWS के फीचर्स
कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें चार्जिंग के साथ 14 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, ईयरबड्स सिंगल चार्ज में चार घंटे तक की बैटरी ऑफर करेंगे. Skullcandy Spoke में कॉल्स, म्यूजिक चेंज और वॉल्यूम लेवल सेट करने के लिए कंट्रोल्स दिए गए हैं.
इन बड्स के जरिए यूजर्स वॉयस असिस्टेंट्स को भी ऐक्टिवेट कर पाएंगे. खास बात ये है कि यूजर्स नए गो सोलो फीचर के साथ केवल एक ईयरबड को भी इस्तेमाल कर पाएंगे. यूजर्स चाहें तो दूसरे बड को केस में रख सकते हैं.