scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Samsung के इन 4 स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट, ऑफर केवल 12 मार्च तक

Galaxy M Series Fest
  • 1/6

भारत में Galaxy M-सीरीज स्मार्टफोन्स की दूसरी एनिवर्सरी के जश्न के मौके पर सैमसंग कार्निवल की घोषणा की गई है. इस सेल की शुरुआत हो चुकी है और ये 12 मार्च तक जारी रहेगी. इस सेल में ऐमेजॉन और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर Galaxy M सीरीज मॉडल्स पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Galaxy M21
  • 2/6

ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को एक नए Galaxy M सीरीज स्मार्टफोन के लिए पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर भी 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. सैमसंग कार्निवल के दौरान ग्राहक Galaxy M21, Galaxy M31, Galaxy M31s और Galaxy M51 स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे.

Galaxy M21
  • 3/6

Samsung ने Galaxy M21 को पिछले साल मई में लॉन्च किया था. ऐमेजॉन पर अब इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये 48MP प्राइमरी कैमरा और 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है.

Advertisement
Galaxy M31
  • 4/6

Galaxy M31 को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. ये फिलहाल ऐमेजॉन पर 16,499 रुपये में उपलब्ध है. ये 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है.

Galaxy M31s
  • 5/6

Galaxy M31s की बात करें तो सैमसंग ने इसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. ऐमेजॉन पर इसकी बिक्री अभी 18,499 रुपये में की जा रही है. ये स्मार्टफोन भी 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है.

Galaxy M51
  • 6/6

Galaxy M51 की बात करें तो इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. ऐमेजॉन पर ये फिलहाल 22,999 रुपये में उपलब्ध है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 7,000mAh बैटरी के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement