Samsung ने भारत में अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की घोषणा की है. इन स्मार्टफोन्स में Galaxy A71, Galaxy A51, Galaxy A31, Galaxy A21s, Galaxy M01s और Galaxy M01 Core के नाम शामिल हैं. बीते शुक्रवार को 91मोबाइल्स ने Galaxy M01s और Galaxy M01 Core की कीमत में कटौती की जानकारी रिटेल सोर्सेज के हवाले से दी थी.
इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में 1,500 रुपये तक की कटौती की गई है. नई कीमतों को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. Galaxy A71 की कीमत में 500 रुपये, वहीं Galaxy A51 की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती की गई है.
Samsung Galaxy A71 को भारत में अब ग्राहक 29,999 रुपये की जगह 29,499 रुपये में खरीद पाएंगे. यानी यहां 500 रुपये की कटौती की गई है. ये फोन सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट में आता है. ग्राहक इसे प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश सिल्वर, हेज क्रश सिल्वर और प्रिज्म क्रश ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy A51 की बात करें तो इसमें 1,500 रुपये तक की कटौती की गई है. अब इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,499 रुपये हो गई है. इनकी पुरानी कीमत क्रमश: 23,999 रुपये और 25,999 रुपये थी. यानी यहां 6GB रैम मॉडल में 1,000 रुपये की और 8GB रैम वेरिएंट में 1,500 रुपये की कटौती की गई है.
Samsung Galaxy A31 की बात करें तो इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत अब 1,000 रुपये की कटौती के बाद 19,999 रुपये हो गई है. सैमसंग द्वारा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक भी दिया जा रहा है.
Galaxy A सीरीज का आखिरी फोन Galaxy A21s है. इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत अब 14,999 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये हो गई है. इसके 4GB रैम मॉडल में 1,500 रुपये की और 6GB रैम मॉडल में 1,000 रुपये की कटौती की गई है.