scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

1,500 रुपये के अंदर खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 ब्लूटूथ स्पीकर्स, चेक करें लिस्ट

Mi Outdoor Bluetooth Speaker
  • 1/6

ब्लूटूथ स्पीकर्स आजकल काफी ट्रेंडी हैं. इन्हें कैरी करना काफी आसान होता है. खासतौर पर जब आप कहीं बाहर घूमने जाएं तो ऐसे स्पीकर्स की ज्यादा जरूरत होती है. बाजार में आजकल काफी ब्लूटूथ स्पीकर्स उपलब्ध हैं. कम कीमत में भी अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाले पोर्टेबल स्पीकर्स मार्केट में मौजूद हैं. फिलहाल हम यहां आपको 1,500 रुपये के अंदर मिलने वाले कुछ अच्छे स्पीकर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

JBL Go
  • 2/6

1. JBL Go

JBL के इस पोर्टेबल ब्ल्टूथ स्पीकर की कीमत Amazon पर 1,499 रुपये है. ये नॉयस-कैंसेलिंग स्पीकरफोन के साथ आता है. साथ ही इसमें वॉयस असिस्टेंट्स के लिए भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें 5 घंटे तक की बैटरी मिलती है.

Infinity (JBL) Fuze 99
  • 3/6

2. Infinity (JBL) Fuze 99

फ्लिपकार्ट पर इस स्पीकर की मौजूदा कीमत 1,299 रुपये है. इसका टोटल आउटपुट 4.5 W का है. ये IPX7 सर्टिफाइड वाटरप्रूफ है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी लाइफ 9 घंटे तक की है. इसमें नॉर्मल और डीप बेस आउटपुट के लिए डुअल इक्वलाइज़र दिए गए हैं. इसमें वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है.

Advertisement
boAt Stone 650
  • 4/6

3. boAt Stone 650

इस मिनी ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 1,499 रुपये है. इसमें 7 घंटे की बैटरी लाइफ यूजर्स को मिलेगी. ये IPX5 सर्टिफाइड वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट है. इसमें 2-इंच के 2 ड्राइवर्स दिए गए हैं और इसका टोटल आउटपुट 10W का है.

 

Mivi Roam Bluetooth Speaker
  • 5/6

4. Mivi Roam Bluetooth Speaker

कंपनी की वेबसाइट पर इस स्पीकर की कीमत 1,199 रुपये है. इसके पांच कलर ऑप्शन आपको मिलेंगे. ये IP67 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. कंपनी के दावे के मुताबिक 70 प्रतिशत तक वॉल्यूम में आपको इसमें 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. इसका टोटल आउटपुट 5W का है.

 

Mi Outdoor Bluetooth Speaker
  • 6/6

5. Mi Outdoor Bluetooth Speaker

शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्पीकर की मौजूदा कीमत 1,199 रुपये है. इसका मैक्जिमम आउटपुट पावर 5W का है. इसकी बैटरी 2,000mAh की है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. इसमें आपको 20 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement