scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

वेलेंटाइन्स डे ऑफर: iPhone 12 mini, Galaxy S21, Mi 10T जैसी डिवाइसेज पर है छूट

iPhone 12 mini
  • 1/7

अभी वेलेंटाइन डे वीक चल रहा है. ऐसे में कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दे रही हैं. ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर कुछ डिवाइसेज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं. ऐमेजॉन पर iPhone 12 mini डिस्काउंट के बाद 65,900 पर लिस्टेड है. साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 6,000 रुपये की छूट और एक्सचेंज पर 12,400 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ये HDFC का ऑफर स्टैंडर्ड iPhone 12 पर भी लागू होगा.

iPhone 12
  • 2/7

आपको बता दें iPhone 12 सीरीज के साथ केवल ग्राहकों को चार्जिंग केबल मिलेगा. जबकि एडैप्टर ग्राहकों को खरीदना होगा. ग्राहकों को Apple MagSafe चार्जर के लिए अलग से 4,500 रुपये खर्च करने होंगे. ये डिवाइस को 15W में चार्ज करता है. यानी ये थर्ड-पार्टी पैड्स की तुलना में काफी फास्ट है और iPhone 12 mini के साथ मैग्नेटिक तरीके से अटैच होता है.

Galaxy S21
  • 3/7

इसी तरह Samsung Galaxy S21 5G की बात करें तो कंपनी की ऑफिशियल साइट पर ये 69,999 रुपये में लिस्टेड है. ये कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. सैमसंग डेज सेल के तहत कंपनी HDFC बैंक कार्ड्स पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और साथ ही एक्सचेंज के तहत ग्राहकों को 10,000 रुपये तक की छूट का भी लाभ मिलेगा.

Advertisement
Galaxy S21
  • 4/7

Samsung Shop ऐप पर ग्राहकों को एडिशनल 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. इन सब का मतलब ये है कि हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy S21 स्मार्टफोन को 60,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. साथ ही ऐमेजॉन द्वारा HDFC कार्ड ऑफर और एक्सचेंज पर 12,400 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है.

Galaxy S21 Ultra
  • 5/7

Samsung Shop ऐप पर ग्राहकों को Galaxy S21 Ultra 5G पर HDFC कार्ड्स के साथ 7,000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक, एक्सचेंज पर 10,000 रुपये तक छूट और 2,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा.

Xiaomi Mi Watch Revolve
  • 6/7

Xiaomi Mi Watch Revolve को फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इसकी लॉन्चिंग भारत में 10,990 रुपये में की गई थी. कंपनी ने ट्विटर पर ये कंफर्म किया है कि ये लिमिटेड पीरियड वेलेंटाइन्स डे ऑफर है और जल्द ही खत्म हो जाएगा.

Oppo Reno 5 Pro 5G
  • 7/7

Oppo Reno 5 Pro 5G 35,990 रुपये की जगह 33,490 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है. इस पर HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ 2,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऑफर ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर मौजूद है. साथ ही फ्लिपकार्ट पर प्रीपेड ऑर्डर्स पर Vivo X50 सीरीज पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रहा है. इसी तरह ग्राहक ऐमेजॉन पर Xiaomi Mi 10T सीरीज पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स के साथ 3,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement