अपनी ब्रांड आइडेंटिटी और ऐप में बदलाव लाने के बाद अब Vi (वोडाफोन आइडिया) द्वारा प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया जा रहा है. टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा यूजर्स को एक डबल-डेटा ऑफर दिया जा रहा है. इसके तहत कंपनी अपने यूजर्स को कुछ प्लान्स के साथ डबल डेटा बेनिफिट्स दे रही है.
उदाहरण के तौर पर अगर ग्राहक कोई 2GB डेटा वाला प्लान खरीद रहे हैं तो उन्हें इससे डबल डेटा मिलेगा. खास बात ये है कि इस ऑफर के जरिए ग्राहक 336GB तक डेटा का लाभ ले सकेंगे.
Vi के ऐसे कई प्रीपेड प्लान्स हैं जिनमें डबल डेटा ऑफर का फायदा मिलेगा. कंपनी के 699 रुपये वाले प्लान्स से शुरुआत करें तो ग्राहकों को इसमें 2GB डेटा की जगह 4GB डेटा दिया जा रहा है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ऐसे में ग्राहकों को इसमें टोटल 336GB डेटा का फायदा मिलेगा.
साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिलते हैं. साथ ही इसमें Vi मूवीज और टीवी के साथ MPL कैश और Zomato डिस्काउंट बेनिफिट भी मिलता है.
डबल डेटा ऑफर वाले दूसरे प्लान की बात करें तो ये प्लान 449 रुपये वाला है. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है. अब इसमें भी 2GB डेटा की जगह 4GB डेली डेटा ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 224GB डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिलते हैं. 699 रुपये वाले प्लान की तरह बाकी फायदे भी इसमें मिलेंगे.
डबल डेटा बेनिफिट के साथ आने वाला आखिरी प्लान 299 रुपये वाला प्लान है. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें भी ग्राहकों को 2GB डेली डेटा की जगह 4GB डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है. इस तरह टोटल 112GB डेटा का लाभ इस प्लान के जरिए ग्राहकों को मिलेगा. अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS के साथ ही बाकी फायदे इस प्लान में भी शामिल हैं.
हाल ही में कंपनी ने वीकेंड डेटा रोलओवर की भी घोषणा की थी. ये ऑफर चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर ही लागू होता है. लेकिन खास बात ये है कि Vi के जो प्लान्स डबल डेटा ऑफर के तहत आते हैं उनमें वीकेंड डेटा रोलओवर का भी फायदा दिया जाता है.