scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Vi के इस प्लान पर मिल रहा है 50GB का एक्सट्रा डेटा

Vi extra data
  • 1/5

Vodafone-Idea (Vi) अपने यूजर्स को ऑफर में लॉन्ग टर्म प्लान पर 50GB एक्सट्रा डेटा दे रहा है. ये प्लान सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है. जिसमें रोज 2GB डेटा यूजर्स को मिलता है. 

Vi extra data
  • 2/5

ये ऑफर 2,595 रुपये के प्रीपेड प्लान पर दिया जा रहा है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS रोज के बेनिफिट्स भी मिलते है. इस प्लान के साथ यूजर्स को Zee5 और वीकेंड रॉलओवर डेटा बेनिफिट्स भी मिलते है. साथ ही Vi movies and TV का ऐक्सेस भी मिलता है. 

Vi extra data
  • 3/5

यूजर्स Vi के साइट पर फॉर यू सेक्शन अपने फोन नंबर को डालकर ऑफर अपने के लिए चेक कर सकते है. इस ऑफर को सबसे पहले Only Tech ने रिपोर्ट किया है. इससे पहले भी Vi एक्सट्रा 50GB का ऑफर लॉन्ग टर्म प्लान पर दे चुका है. पिछले महीने कंपनी ने 1,499 रुपये के प्रीपेड प्लान में इस ऑफर को सेलेक्टेड कस्टमर्स को दिया था. इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए 24GB डेटा और 3600 SMS अनलिमिटेड कॉल के साथ दिया जाता है. 

Advertisement
Vi extra data
  • 4/5

Vi का भी 2,399 रुपये का लॉन्ग टर्म प्लान मौजूद है. जिसमें साल भर की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS रोज यूजर्स को मिलते है. साथ ही MPL पर गेम खेलने के लिए 125 रुपये का बोनस कैश भी मिलता है. 

vi extra data
  • 5/5

इसमें यूजर्स को 75 रुपये का डेली डिस्काउंट Zomato से फूड ऑर्डर करने पर मिलता है. साथ ही Vi Movies and TV का ऐक्सेस भी दिया जाता है. जिसे 19 अक्टूबर से शुरू किया गया था. पहले इसे जनवरी तक के लिए दिया गया था. लेकिन अब वीकेंड डेटा रोल-ऑवर बेनिफिट्स को जनवरी से बढ़ा कर 17 अप्रैल तक के लिए कर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement