Voafone Idea को हाल ही में नए ब्रांड नेम VI के नाम से पेश किया गया है. नए ब्रांड नेम, नया लोगो के साथ अब एक नया प्लान भी लॉन्च कर दिया गया है. ये वर्क फ़्रॉम होम ऑफ़र के तहत प्लान है और इसे 351 रुपये में ख़रीदा जा सकता है.
351 रुपये के प्लान के साथ ही अब VI (Vodafone Idea) ने 29 रुपये के पैक का भी दायरा बढ़ा दिया है. कंपनी ने कुछ महीने पहले 29 रुपये के प्लान को दिल्ली सर्कल के लिए लॉन्च किया था, लेकिन अब ये दूसरे सर्कल में भी उपलब्ध होगा.
VI के 351 रुपये प्रीपेड प्लान में 100GB डेटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की होगी. इससे पहले 251 रुपये का प्लान था जो अब भी मौजूद है, हालांकि इस 251 के प्लान में 50GB ही डेटा दिया जाता है.
351 रुपये वर्क फ़्रॉम होम प्लान में सिर्फ़ डेटा है, इसमें कॉलिंग नहीं दी गई है. ये नया प्लान VI की वेबसाइट पर अपडेट किया जा चुका है. कंपनी ने हाल ही में नए ब्रांड नेम के साथ नई वेबसाइट Myvi लॉन्च किया है.
351 रुपये का ये प्लान कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक़ दिल्ली, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल और मध्य प्रदेश जैसे सर्कल में उपलब्ध होगा. इस प्लान के साथ VI (Vodafone Idea) ने 29 रुपये के प्लान का भी दायरा बढ़ाया है.