अगर आप एक नया Vivo फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है. दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर वीवो कार्निवल सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत 6 जनवरी से हुई थी और ये 9 जनवरी तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ग्राहक वीवो फोन्स पर डिस्काउंट्स पा सकते हैं. फोन्स की लिस्ट में हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V20 Pro और Vivo V20 2021 के साथ ही Vivo VS1 Pro और Vivo Y51 जैसे फोन्स के नाम भी शामिल हैं.
ऐमेजॉन पर 44MP डुअल सेल्फी कैमरा वाले Vivo V20 Pro 5G फोन को 29,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. ग्राहक इस पर पुराना फोन एक्सचेंज कर एडिशनल 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.
इसी तरह सेल में V20 2021 की बिक्री ऐमेजॉन पर 24,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर की जा रही है. इस पर भी ग्राहक पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंच कर एडिशनल 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.
32MP सेल्फी कैमरा वाले V20 SE को ऐमेजॉन पर 20,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. यहां भी ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 2,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं.
ऐमेजॉन की सेल में डुअल सेल्फी कैमरा वाला V19 24,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं.इसी तरह 32MP सेल्फी कैमरा वाला S1 Pro ई-कॉमर्स साइट पर 18,990 रुपये में उपलब्ध है. इस एक्सचेंज के तहत एडिशनल 3,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है.
ऐमेजॉन की कार्निवल सेल में Y51 (8GB) 17,990 रुपये में लिस्टेड है. इस पर एक्सचेंज के तहत 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट पाया जा सकता है.
इसी तरह Y20 सीरीज पर भी 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है. ये 11, 490 रुपये की शुरुआती कीमत पर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
सेल में 5000mAh की बैटरी वाले Y50 पर एक्सचेंज के तहत 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. ये फोन ऐमेजॉन पर 16,490 रुपये में लिस्टेड है. साथ ही यहां 13,990 रुपये की कीमत वाले Y30 पर एक्सचेंज के तहत 1,5000 रुपये तक एडिशनल डिस्काउंट पाया जा सकता है. इसी तरह सेल में कई और प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.