scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

44MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo V20 हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

Vivo V20 price cut
  • 1/6

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपने स्मार्टफोन V20 की कीमत में कटौती की है. Vivo V20 की कीमत में तब कटौती की है जब कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo V21 लॉन्च करने वाली है. Vivo V20 स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. तब इसकी शुरूआती कीमत 24,990 रुपये रखी गई थी. 

Vivo V20 price cut
  • 2/6

Vivo V20 के बेस वेरिएंट को अब केवल 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. Vivo V20 के 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज वेरिएंट को 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. पहले इसकी कीमत 27,990 रुपये थी. इस पर भी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी जानकारी ट्विटर पर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर महेश ने दी. 

Vivo V20 price cut
  • 3/6

माना जा रहा है कि इस साल आईपीएल शुरू होने के समय कंपनी Vivo V21 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. इससे पहले कंपनी Vivo V20 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है. नई कीमत पर फोन को रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. ऑनलाइन स्टोर ऐमेजॉन पर भी इसकी कीमत में कटौती देखने को मिल रही है. ऐमेजॉन पर Vivo V20 के बेस वेरिएंट को अब 22,880 रुपये में खरीदा जा सकता है. Vivo V20 Pro की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.   

Advertisement
Vivo V20 price cut
  • 4/6

Vivo V20 के स्पेसिफिकेशन्स 
डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला Vivo V20 Android 11 पर बेस्ड Funtouch 11 पर काम करता है. इसमें 6.44-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट के साथ आता है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है. 

Vivo V20 price cut
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए Vivo V20 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.  

Vivo V20 price cut
  • 6/6

Vivo V20 एक प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन है जो सेल्फी लवर्स को काफी पंसद आएगा. हमने इस फोन का रिव्यू भी किया है. खरीदने से पहले आप यहां क्लिक करके इसका रिव्यू पढ़ सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement