scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Vodafone Idea (Vi) का डबल डेटा ऑफर, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

Vi double data offer
  • 1/7

Vodafone Idea (Vi) अपने कस्टमर्स के लिए डबल डेटा का ऑफर लेकर आया है. रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए कंपनी लगातार नए ऑफर्स ले कर आ रही है. अगर आप वोडाफोन-आईडिया कस्टमर हैं तो आपको इसके बारे में जानना चाहिए. 

Vi double data offer
  • 2/7

Vi के डबल डेटा ऑफर में वोडाफोन-आईडिया यूजर्स को को मौजूदा प्लान में ही डबल डेटा मिलता है. आसान शब्दों में कहें तो कोई कस्टमर अगर एक प्लान लेता है. जिसमें उसे रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. डबल डेटा ऑफर में उसे 3GB डेटा रोज मिलेगा. इस ऑफर का लाभ सिर्फ अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान के साथ लिया जा सकता है.

Vi double data offer
  • 3/7

आइए हम आपको डिटेल में बताते है. अगर आप वोडाफोन-आइडिया (Vi) के कस्टमर है तो इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते है.

अभी Vodafone Idea (Vi) के तीन प्रीपेड के प्लान डबल डेटा ऑफर के साथ आते है. जिसमें 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये के प्लान्स शामिल है. सभी प्लान अलग-अलग वैलिडिटी और डेटा के साथ आते है. इन सभी प्लान्स के साथ डेटा रॉलओवर का भी ऑफर दिया गया है. जिससे सप्ताह के बचे हुए डेटा को वीकेंड पर यूज किया जा सकता है. मान लीजिए आप डेली के डेटा को खत्म नहीं कर पाएं. इस तरह आपने सप्ताह से जो भी डेटा बचाया उसे आप वीकेंड पर यूज कर पाएंगे. ये ऑफर कई लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा. 

Advertisement
Vi double data offer
  • 4/7

Vodafone Idea (Vi) 299 रुपए का प्रीपेड प्लान 


Vodafone Idea (Vi) 299 रुपए का प्रीपेड प्लान डबल डेटा के साथ आता है. बिना ऑफर के इस प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता था. ऑफर के साथ इसमें 4GB डेली डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहक को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 sms रोज मिलता है. इस प्लान के साथ ही ग्राहकों को OTT Vi Movies & TV दिया जाता है. 

Vodafone Idea
  • 5/7

Vodafone Idea (Vi) 449 रुपए का प्रीपेड प्लान 


Vodafone Idea (Vi) 449 रुपए का प्रीपेड प्लान भी डबल डेटा के साथ आता है. बिना ऑफर के इस प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता था. ऑफर के साथ इसमें 4GB डेली डेटा मिलता है. इस प्लान में ग्राहक को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 sms रोज मिलता है. इस प्लान के साथ ही ग्राहकों को OTT Vi Movies & TV दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. जबकि 299 रुपए के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की ही है.

Vodafone Idea
  • 6/7

Vodafone Idea (Vi) 699 रुपए का प्रीपेड प्लान 


Vodafone Idea (Vi) 699 रुपए का प्रीपेड प्लान भी डबल डेटा के ऑफर के साथ आता है. बिना ऑफर के इस प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता था. ऑफर के साथ इसमें 4GB डेली डेटा मिलता है. इस प्लान में ग्राहक को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 sms रोज मिलता है. इस प्लान के साथ ही ग्राहकों को OTT Vi Movies & TV दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी सबसे अधिक 84 दिनों की है.

Vodafone Idea
  • 7/7

ऊपर बताए गए किसी भी रिचार्ज को करवा के Vodafone Idea (Vi) प्रीपेड के ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकते है. वैलिडिटी के आधार पर वो अपने लिए बेस्ट ऑफर को सेलेक्ट कर सकते है.

Advertisement
Advertisement