scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi Black Friday Sale: Mi-Redmi प्रोडक्ट्स पर भारी छूट

Xiaomi Black friday sale
  • 1/7

चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi ने भारत में ब्लैक फ़्राइडे सेल (Black Friday Sale) का ऐलान कर दियाहै. इस सेल की शुरुआत आज यानी 26 नवंबर से है और ये 29 नवंबर तक चलेगी. Xiaomi के Black Friday Sale के दौरान Mi और Redmi के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आपको बता दें कि ये सेल सिर्फ Xiaomi की वेबसाइट पर ही नहीं, बल्कि दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon और Flipkart पर भी है.

Xiaomi Black friday offer
  • 2/7

Redmi 8A Dual: इस स्मार्टफ़ोन की असल क़ीमत 9,999 रुपये है. लेकिन सेल के दौरान इसे 6,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. Redmi 9i के 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट को इस सेल के दौरान 8,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं.

Xiaomi Black friday deals
  • 3/7

Redmi Note 8 के 4GB वेरिएंट को 11,499 रुपये में ख़रीद सकते हैं. Reddi 9 Prime के 4GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. इसी तरह से Reddi Note 9 Pro के 4GB रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं.

Advertisement
Xiaomi Black friday deals discount
  • 4/7

Redmi Power Bank को 699 रुपये में खरीद पाएंगे. जबकि Redmi Earbuds 2C सेल के दौरान 1,299 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा Redmi Earbuds S को आप सेल के दौरान 1,699 रुपये में ख़रीद सकते हैं.

Xiaomi Black Friday sale discount
  • 5/7

Mi True Wireless earphones 2C को डिस्काउंट में 2,299 रुपये है. Mi True Wireless earphones 2 को ब्लैक फ्राइडे सेल में आप 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Xiaomi Black friday top deals
  • 6/7

Mi Smart Band 4 को ब्लैक फ़्राइडे सेल में 1,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. इसके अलावा Mi Beard Trimmer पर भी भारी छूट मिल रही है. इसके दोनों वेरिएंट पर.

best deals
  • 7/7

Mi Men’s Sports Shoes 2 की असल कीमत 3,999 रुपये है. लेकिन डिस्काउंट पर आप इसे 2,499 रुपये में ही खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement