scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

16 अक्टूबर से शुरू होगी Xiaomi की दिवाली सेल, VIP मेंबर्स को मिलेगा अर्ली ऐक्सेस

Diwali With Mi sale
  • 1/6

Xiaomi ने दिवाली विद मी सेल की घोषणा की है. इस सेल की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और ये 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. सेल का आयोजन शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा.

Diwali With Mi sale
  • 2/6

कंपनी द्वारा सेल का अर्ली ऐक्सेस गोल्ड, प्लेटिनम और डायमंड VIP मेंबर्स को दिया जाएगा. यानी इन सब्सक्राइबर्स के लिए ऐक्सेस की शुरुआत 15 अक्टूबर से ही हो जाएगी.

Diwali With Mi sale
  • 3/6

‘Diwali With Mi' सेल के लिए शाओमी ने एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ साझेदारी की है. इसके तहत ग्राहकों को डिस्काउंट्स और कैशबैक दिए जाएंगे. दूसरी सेल की ही तरह यहां भी ग्राहक फोन्स और ऐक्सेसरीज पर प्राइस कट देख पाएंगे.

Advertisement
Diwali With Mi sale
  • 4/6

शाओमी द्वारा सेल शुरू होने के एक दिन पहले Mi 10T और Mi 10T Pro फोन्स की लॉन्चिंग की जाएगी. ऐसे में उम्मीद है कि इन्हें ही सेल में शामिल किया जाएगा.

Diwali With Mi sale
  • 5/6

शाओमी ने ये कंफर्म किया है कि जो ग्राहक एक्सिस बैंक कार्ड्स और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड्स से परचेज करेंगे उन्हें 1,000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. ये सेल 6 दिन तक चलेगी और 21 अक्टूबर को खत्म होगी.

Diwali With Mi sale
  • 6/6

शाओमी इंडिया के चीफ मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम VIP मेंबर्स को सेल का अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा. सेल के दौरान कंपनी के नए-पुराने स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement