scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi की सेल में सस्ते मिल रहे हैं लैपटॉप, स्मार्टफोन, वॉच, बैग, पावर बैंक, यहां जानें डील्स

Redmi Note 9 Pro
  • 1/6

Xiaomi द्वारा अपनी वेबसाइट पर नंबर 1 मी फैन सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कंपनी द्वारा ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. इनमें एयर प्यूरीफायर, स्मार्टवॉच, बैगपैक और स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं.

 

Mi Notebook 14 Horizon Edition
  • 2/6

सेल में Xiaomi Redmi Note 9 Pro को 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. ये पहले 13,999 रुपये में उपलब्ध था. यानी यहां आपको 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

 

Mi Watch Revolve
  • 3/6

शाओमी की इस नई सेल में Mi Notebook 14 Horizon Edition में 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक इस लैपटॉप को 50,999 रुपये में खरीद सकते हैं. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 54,999 रुपये थी.

Advertisement
Air Purifier 2C
  • 4/6

शाओमी Mi Watch Revolve को 9,999 रुपये में ऑफर कर रहा है. पहले ये 10,999 रुपये में उपलब्ध था. इसी तरह कंपनी 10,000mAh Mi वायरलेस पावर बैंक पर 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

Mi Business Casual Bagpack
  • 5/6

सेल में Mi Smart Water Purifier को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 11,999 रुपये थी. Xiaomi नंबर वन मी फैन सेल में Air Purifier 2C को 6,499 रुपये की जगह 5,999 रुपये में बेचा जा रहा है.

Redmi 9 Prime
  • 6/6

मी बिजनेस कैजुअल बैगपैक सेल में 999 रुपये की जगह 899 रुपये में उपलब्ध है. Redmi 9 Prime की बिक्री 9,999 रुपये में हो रही है. ये फोन Helio G80 प्रोसेसर और 5,020mAh की बैटरी के साथ आता है. ऐसे ही कई और ऑफर्स को आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement