फेस्टिव सीज़न की शुरुआत होने की वाली है और इसी बीच ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी सेल का ऐलान कर दिया है. Amazon और Flipkart ने सालाना सेल का टीज़र जारी कर दिया है.
Amazon आने वाले कुछ समय में Great India Sale का आयोजन करेगा, जबकि Flipkart का सलाना Big Billion Days भी वापस आ रहा है. फिलहाल सेल की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
Amazon और Flipkart दोनों ही सेल में लगभग हर कैटिगरी पर डिस्काउंट मिलेंगे जिनमें से मुख्य रूप से स्मार्टफोन्स और गैजेट्स शामिल हैं.
Amazon अपने Great India Sale के दौरान HDFC बैंक कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% तक की छूट दे सकता है. इसी तरह फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान खरीदारी करने पर SBI कार्ड यूजर्स को 10% तक का डिस्काउंट मिलेगा.
ग़ौरतलब है कि Amazon का Great Indian Sale प्राइम मेंबर्स के लिए आम यूजर्स से जल्दी शुरू हो जाएगा. यानी डील्स का ऐक्सेस प्राइम मेंबर्स को जल्दी मिलेगा.
Amazon की सेल में Alexa बेस्ड Echo स्मार्ट स्पीकर सहित फ़ायर टीवी स्टिक, किंडल और दूसरे ऐमेजॉन के प्रोडक्ट्स भी डिस्काउंट पर मिलेंगे.
Flipkart की बात करें तो यहाँ भी Flipkart Plus यूजर्स को सेल का अर्ली ऐक्सेस मिल पाएगा. सेल के दौरान Amazon अपने प्रोडक्ट्स पर 13,000 रुपये का डिस्काउंट दे सकता है, जबकि Flipkart 80% तक की छूट दे सकता है.