scorecardresearch
 

Flipkart पर Apple की सेल, नए iPhone SE पर भी मिल रही है छूट

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ऐपल डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान iPhone SE (2020), iPhone XR और iPhone 11 की कीमत में डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
X
iPhone SE (2020)
iPhone SE (2020)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये सेल आज यानी 22 अगस्त से शुरू हुई है और ये 25 अगस्त तक जारी रहेगी
  • iPhone XR को साल 2018 में सितंबर में लॉन्च किया गया था
  • iPhone 11 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ऐपल डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान iPhone SE (2020), iPhone XR और iPhone 11 की कीमत में डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल आज यानी 22 अगस्त से शुरू हुई है और ये 25 अगस्त तक जारी रहेगी.

Advertisement

iPhone SE (2020), अप्रैल में अपनी लॉन्चिंग के बाद से सबसे सस्ती कीमत पर उपलब्ध है. वहीं, iPhone XR को साल 2018 में सितंबर में लॉन्च किया गया था. इसी तरह iPhone 11 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था.

ऐपल डेज सेल फ्लिपकार्ट पर लाइव है और यहां ऐपल के तीन पॉपुलर iPhone मॉडल्स पर छूट दी जा रही है. यहां iPhone SE (2020) के 64GB वेरिएंट को 35,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये अप्रैल में लॉन्चिंग के बाद से इस स्मार्टफोन की सबसे कम कीमत है. इसी तरह यहां 128GB वेरिएंट को 40,999 रुपये में और 256GB वेरिएंट को 50,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: Wordpress ने कहा, Apple ने फ्री ऐप होने की वजह से अपडेट रोक दिए

इन तीनों वेरिएंट्स की लॉन्च वाली कीमत क्रमश: 42,500 रुपये, 47,800 रुपये और 58,300 रुपये रखी गई थी. साथ ही फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज के तहत 13,450 रुपये तक की छूट और 5,667 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.

Advertisement

इसी तरह iPhone XR की बात करें तो सेल के दौरान इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे रेड, ब्लू, ब्लैक, कोरल, वाइट और येलो वाले 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ग्राहकों को यहां भी एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का लाभ मिलेगा.

अंत में iPhone 11 की बात करें तो सेल में इसके 64GB वेरिएंट को 63,300 रुपये तक की कम कीमत में खरीदा जा सकता है. हालांकि, ये कीमत HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के 5,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर के बाद होगी.

बिना डिस्काउंट ये 68,300 रुपये में लिस्टेड है और यहां आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिलेगा. साथ में नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का फयदा ग्राहक उठा पाएंगे. इसी तरह 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद ग्राहक 128GB वेरिएंट को 68,600 रुपये में खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये फोन 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement