भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. इस बीच ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने ये घोषणा की है कि बिग बिलियन डेज 2020 सेल की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. ये सेल बिग बिलियन डेज सेल 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को ढेरों डील्स और ऑफर्स दिए जाएंगे.
फ्लिपकार्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी भी की है. ऐसे में SBI कार्ड से परचेज करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही आपको बता दें फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों को 15 अक्टूबर को बिग बिलियन डेज सेल की डील्स और ऑफर्स का अर्ली ऐक्सेस भी मिलेगा.
SBI कार्ड इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ ही फ्लिपकार्ट शॉपर्स को Bajaj Finserv EMI कार्ड्स और लीडिंग बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे. इसके अलावा अपनी शॉपिंग के लिए पेटीएम वॉलेट और पेटीएम UPI से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को कैशबैक भी दिया जाएगा.
बिग बिलियन डेज 2020 सेल के दौरान फ्लिपकार्ट द्वारा मोबाइल्स, टीवी मॉडल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऐक्सेसरीज और दूसरे होम अप्लायंसेज पर डील्स और डिस्काउंट मिलेंगे. बिग बिलियन डेज सेल के दौरान कुछ एक्सक्लूसिव लॉन्च भी देखने को मिलेंगे. डील्स और ऑफर्स का टीजर भी फ्लिपकार्ट पर जारी किया जाने लगा है.
फ्लिपकार्ट की ही तरह ऐमेजॉन भी अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन करने वाली है. कंपनी ने फिलहाल तारीख की घोषणा नहीं की है. सेल की तारीख समेत बाकी जानकारियां मंगलवार 6 अक्टूबर को दी जाएंगी.