साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन Galaxy Z Fold 2 की प्री बुकिंग का ऐलान कर दिया है.
14 सितंबर से Galaxy Z Fold 2 5G की प्री बुकिंग भारत में कराई जा सकती है. इसकी शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी. प्री बुकिंग के साथ कंपनी कुछ ऑफर्स भी दे रही है.
कीमत और ऑफर्स
Galaxy Z Fold 2 5G को सैमसंग की वेबसाइट सहित रीटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है. ये दो कलर वेरिएंट्स ब्लैक और ब्रॉन्ज़ में आता है. क़ीमत की शुरुआत 1.50 लाख रुपये है.
ऑफर्स की बात करें तो सैमसंग वेबसाइट और सैमसंग स्टोर से ख़रीदने पर नो कॉस्ट ईएमएआई का ऑप्शन मिलेगा जो 12 महीने तक के लिए है.
इसके साथ 4 महीने तक YouTube प्रीमियम की सब्सक्रिप्शन फ़्री है. Microsoft Office 365 को 22% के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
Galaxy Z Fold 2 के खास फीचर्स
Galaxy Z Fold 2 में 7.6 इंच की Dynamic AMOLED Infinity O डिस्प्ले दी गई है. कवर डिस्प्ले 6.2 इंच की है जिसे आप फ़ोन फ़ोल्ड करके यूज कर सकते हैं. पिछले Fold स्मार्टफोन के मुक़ाबले इस बार बड़ी और प्रैक्टिकल कवर डिस्प्ले दी गई है.
इस स्मार्टफ़ोन में मल्टी ऐक्टिव विंडो का सपोर्ट दिया गया है जिससे ख़ास तौर पर फोल्डेबल डिस्प्ले में काम करने के लिए बनाया गया है. ऐप्स को साइड बाइ साइड यूज कर पाएंगे.
इस फ़ोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं तीनों 12 मेगापिक्सल के ही है. सेल्फ़ी के लिए इस फ़ोन में 10 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफ़ोन Android 10 बेस्ड कंपनी के कस्टम यूआई पर चलता है.
यहां क्लिक करके आप Galaxy Z Fold 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में जान सकते हैं.