OnePlus 8T को भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल नए फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी OnePlus 7T पर भारी डिस्काउंट दे रही है. ग्राहकों को 7T पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर दिया जा रहा है.
डिस्काउंट के बाद इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहक 8GB + 128GB (ग्लेशियर ब्लू और फ्रोस्टेड सिल्वर) वेरिएंट को खरीद पाएंगे. वहीं, वनप्लस ऑफिशियल स्टोर पर 8GB + 256GB (ग्लेशियल ब्लू) वेरिएंट को 39,999 रुपये की जगह 37,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये ऑफर कब तक के लिए है.
दूसरी तरफ ऐमेजॉन पर इस वक्त 8GB + 128GB वेरिएंट नजर नहीं आ रहा है. वहीं, 8GB + 256GB की बिक्री 37,999 रुपये में की जा रही है. साथ ही यहां ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट/डेबिट EMI ट्रांजैक्शन पर फ्लैट 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. साथ ही नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी ऑफर किए जा रहे हैं.
OnePlus 7T के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और (2,400 x 1,080 पिक्सल) रिजोल्यूशन के साथ 6.55-इंच फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले, HDR10+ कंटेंट प्लेबैक सपोर्ट, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, Adeno 640 GPU, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा और वार्प चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 3,800mAh की बैटरी दी गई है.