POCO M2 की भारत में आज पहली सेल है. POCO Xiaomi का सब ब्रांड है जिसके तहत POCO सीरीज़ के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाते हैं. POCO M2 को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकेगा.
POCO M2 तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है - ब्लैक, ब्लू और रेड. इसके दो स्टोरेज वेरिएंट्स भी हैं - 6GB रैम 64GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB स्टोरेज है.
POCO M2 का बेस वेरिएंट 10,999 रुपये का है. जबकि 128GB मेमोरी वेरिएंट 12,499 रुपये का मिलेगा. इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से ख़रीद पाएंगे.
ऑफर की बात करें तो POCO M2 ख़रीदने पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा Axis बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को EMI ट्रांजैक्शन पर 5% कैशबैक मिलेगा.
POCO M2 स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
POCO M2 में 6.53 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 2013 में लॉन्च किया गया पुराना वर्जन का Gorilla Glass 3 दिया गया है.
POCO M2 में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है. ये डुअल सिम सपोर्ट करता है और Android 10 बेस्ड कंपनी के कस्टम यूज़र इंटरफ़ेस पर चलता है.
POCO M2 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग कैमरा है.
सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 18W फ़ास्ट चार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफ़ोन जैक, डुअल बैंड वाईफ़ाई और फ़िंगरप्रिंट स्कैनर डैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स दिए गए है.