Realme Narzo 20A को आज एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इस फोन को पिछले महीने Realme Narzo 20 और Narzo 20 Pro के साथ लॉन्च किया गया था.
Realme Narzo 20A के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
ऑफर्स की बात करें तो इसमें रियलमी की वेबसाइट पर ग्राहक 500 रुपये की वैल्यू के MobiKwik SuperCash का लाभ ले पाएंगे. वहीं, फ्लिपकार्ट की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
Realme Narzo 20A के स्पेसिफिकेशन्स
ये डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP रेट्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर में मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS और माइक्रो-USB का सपोर्ट दिया गया है.