scorecardresearch
 

Galaxy Note 20 पर 10 हज़ार की छूट, सैमसंग ने शुरू किया RewardYourself प्लान

Samsung RewardYourself प्रोग्राम के तहत फेस्टिव सीजन के दौरान बैंक डिस्काउंट, कैशबैक और ईएमआई सहित कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Galaxy Note 20
Galaxy Note 20
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung ने RewardYourslef प्रोग्राम की शुरुआत की है.
  • इस प्रोग्राम के तहत स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर मिल रही है छूट

साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung ने फेस्टिव सीज़न के दौरान Reward Yourself प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसके तहत कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन्स पर कई तरह के ऑफर्स और छूट दिए जा रहे हैं.

Advertisement

HDFC और SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज़र्स सैमसंग स्मार्टफोन्स, वेयरेबल और टैबलेट्स पर फ़्लैट 10% का डिस्काउंट पा सकते हैं. इस दौरान Galaxy स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट पा सकते हैं.

4,999 रुपये से 104999 रुपये तक के स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और वेयरेबल पर HDFC कार्ड से ख़रीदारी करने पर 10% तक का कैशबैक दिया जाएगा.  ये ऑफ़र 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक वैलिड होगा.

4,999 रुपये से 47,999 रुपये के Galaxy स्मार्टफोन्स पर SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% कैशबैक दिया जाएगा. ये ऑफ़र 28 अक्टूबर से 17 नवंबर तक के लिए है.

सैमसंग के मुताबिक़ Galaxy Note 20 खरीदने पर 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इस ऑफ़र की शुरुआत 16 अक्टूबर से है और ये 25 नवंबर तक चलेगा.

Galaxy Smartwatch खरीदने पर 3,990 रुपये की क़ीमत वाला Galaxy Buds+ फ्री पा सकते हैं. इस ऑफ़र की शुरुआत 15 अक्टूबर से है और ये 17 नवंबर तक चलेगा.

Advertisement

इन ऑफर्स के अलावा नो कॉस्ट ईएमआई, ईज़ी फिनांस ऑप्शन सहित Galaxy स्मार्टफोन्स पर 60% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. ये सभी ऑफर्स लीडिंग रिटेल स्टोर्स और सैमसंग की वेबसाइट से ख़रीदने पर लागू होंगे.

 

Advertisement
Advertisement