भारतीय स्मार्टफ़ोन मेकर Micromax के मार्केट में दोबारा एंट्री के बाद चीनी कंपनी Xiaomi की चिंता बढ़नी ज़ाहिर. मुमकिन इसी वजह से कंपनी ने स्मार्ट अपग्रेड ऑफ़र की शुरुआत कर दी है.
चूँकि भारत में इस वक़्त बजट स्मार्टफ़ोन सेग्मेंट में Xioami का दबदबा है और माइक्रोमैक्स ने इसी सेग्मेंट में फ़ोन लॉन्च किए हैं. इसलिए इस चीनी को Micromax से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
इस ऑफर के तहत कंपनी ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र्स को अपना लॉयल बनाना चाहती है. इसके लिए Xiaomi यूज़र्स को 399 रुपये दे कर Mi Smart Upgrade प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा.
इस नए अप्रेड प्रोग्राम के तहत नए Xiaomi स्मार्टफोन कस्टमर्स को 70% तक का बायबैक मिलेगा.
उदाहरण के तौर पर आपने Xiaomi का नया स्मार्टफ़ोन ख़रीदा और अपग्रेड प्रोगाम लिया है. ऐसी स्थिति में आप 15 महीने तक आप मौजूदा स्मार्टफ़ोन को वापस करके नया फ़ोन ख़रीद सकते है.
वापस करने पर 70% का बायबैक मिलेगा. ये अपग्रेड प्रोग्राम अलग अलग शाओमी के स्मार्टफ़ोन के हिसाब से महँगा होता जाएगा. कम क़ीमत वाले फ़ोन के लिए 399 रुपये रखे गए हैं.
Mi Upgrade Program के तहत फिलहाल Redmi 9 Prime, Redmi Note 9 सीरीज और Mi 10 सीरीज पर ही लागू होगा. फ़ोन की ख़रीदारी से तीन महीने के बाद कभी भी उस फ़ोन को वापस करके इनकैश कराया जा सकता है.
15 महीने पूरे होने के बाद इस प्रोग्राम का फ़ायदा नहीं उठा सकते हैं. इनकैश कराने के लिए आपका फ़ोन किस हालत में है ये डिपेंड करता है और इसमें 40 से 70% तक वापस मिलेंगे.
शाओमी फ़ोन ख़रीदने से 4-6 महीने के भीतर 70% पेबैक मिलेगा, 7-9 महीने के अंदर 60% पेबैक मिलेगा, जबकि 10-12 महीने के अंदर वापस करने पर 50% वापस मिलेंगे.
13 से 15 महीने में वापस करने पर 40% ही मिलेगा. Mi Smart Upgrade की शुरुआत तो 399 रुपये से है, लेकिन Mi 10T Pro के साथ इस ऑफ़र को 1,999 रुपये में लिया जा सकता है.
Mi Smart Upgrade को कस्टमर्स फ़ोन की ख़रीदारी के समय शाओमी के स्टोर या पार्टनर स्टोर से ख़रीद सकते हैं.