scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

1More के तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट्स भारत में हुए लॉन्च, कीमत 1,499 रुपये से शुरू

Omthing AirFree Pods
  • 1/6

अपने पिस्टन और क्वाड ड्राइवर इन-ईयर हेडफोन्स के लिए जानी जाने वाली शेन्ज़ेन बेस्ड ऑडियो कंपनी 1More ने भारत में अपने नए सब-ब्रैंड Omthing की घोषणा की है. इस नए ब्रैंड के तहत कंपनी ने भारत में तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट्स- Omthing AirFree Lace Neckband, Omthing AirFree TWS और Omthing AirFree Pods को लॉन्च किया है.

Omthing AirFree Lace Neckband
  • 2/6

Omthing AirFree Lace Neckband की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसी तरह Omthing AirFree TWS ईयरबड्स की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और इसे भी सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. वहीं, Omthing AirFree Pods की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इसे ग्राहक फॉरेस्ट ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, रेडिश ऑरेंज और स्नो वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहक इन डिवाइसेज को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

Omthing AirFree Pods
  • 3/6

Omthing AirFree Lace Neckband के फीचर्स

इन ईयरफोन्स में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट मौजूद है और इसकी बैटरी 160mAh की है. कंपनी का दावा है कि इन ईयरफोन्स को सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक चलाया जा सकता है. इन्हें पूरी तरह चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है. मीडिया कंट्रोल करने के लिए यहां इनलाइन रिमोट भी दिया गया है. ये डिवाइस IPX4 रेटेड है.

Advertisement
Omthing AirFree Pods
  • 4/6

Omthing AirFree TWS के फीचर्स

इन बड्स में 7mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं और यहां कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट मौजूद है. सराउंडिंग नॉयज को फिल्टर करने के लिए यहां ENC का भी फीचर दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये बड्स टोटल 20 घंटे तक चलेंगे. इनमें कॉल्स और मीडिया कंट्रोल करने के लिए टच फीचर दिया गया है. ये बड्स IPX4 सर्टिफाइड हैं.

Omthing AirFree TWS
  • 5/6

Omthing AirFree Pods के फीचर्स

ये स्टेम स्टाइल डिजाइन वाले TWS ईयरबड्स हैं. इनमें 13mm कंपोसिट टाइटेनियम डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही यहां नॉयज कैंसिलिंग टेक्नोलॉजी के लिए क्वॉलकॉम cVc 8.0 चिपसेट भी मौजूद है.

Omthing AirFree TWS
  • 6/6

AirFree Pods में चार बिल्ट-इन ENC माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इन बड्स में ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही यहां SBC, AAC और aptX का भी सपोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस का केस Qi वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को यहां 25 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement