BGMI या Battlegrounds Mobile India काफी जल्दी भारत का सबसे अधिक पॉपुलर गेम बन गया. Battlegrounds Mobile India का गेम प्ले बाकी गेम्स के मुकाबले प्लेयर्स को काफी पसंद आता है. इसमें कई प्लेयर्स ये भी जानना चाहते हैं कि कौन सा गन क्लोज कॉम्बैट में काफी ज्यादा डैमेज देता है. यहां आपको टॉप 5 गन्स के बारे बता रहे हैं जिससे आप क्लोज फाइट मैच जीत सकते हैं.
5. AKM
पांचवे स्थान पर AKM है. ये 7.62mm कार्ट्रिज का यूज करता है. इसका डैमेज लगभग 47 का है. ये 5.56mm असाल्ट राइफल से लगभग 10 परसेंट अधिक है. इस गन का बुलेट वेलोसिटी 715 मीटर प्रति सेकंड का है. ये क्लोज कॉम्बैट में काफी बढ़िया है. अगर इसके साथ सही अचैटमेंट लगा दिया जाए तो ये गन काफी खतरनाक हो जाता है. स्टेबलिटी बढ़ाने के लिए फ्लैश हाइडर, सप्रेशर और कंपेन्सेटर को लगाया जा सकता है.
4. M249
चौथे स्थान पर M249 वेपन है. ये डेडली क्लोज रेंज वेपन है. इसमें 5.56mm कार्ट्रिज का यूज किया जाता है. नए अपडेट के बाद इसमें एक्सटेंडेड मैग्जीन लगाया जा सकता है. इससे इसकी बुलेट कैपिसिटी 150 की हो जाती है. M249 में बुलेट वेलोसिटी 915 मीटर प्रति सेकंड है. इससे पूरे स्क्वाड को खत्म किया जा सकता है. इसमें बस एक कमी है वो है रिलोड स्पीड. इसकी रिलोड स्पीड काफी स्लो है.
3. Mk14
Mk14 को सप्लाई ड्रॉप से लिया जा सकता है. Mk14 में 7.62mm कार्ट्रिज का यूज किया जाता है. ये दो तरह के फायरिंग मोड्स सिंगल फायर और ऑटोमैटिक के साथ आता है. प्लेयर्स रेड डॉट या होलोग्राफिक साइट को अटैच करके करके इसे ऑटो मोड में प्राइमरी क्लोज रेंज वेपन बना सकते हैं. इसमें अगर एक्सटेंडेड मैग को लगा दिया जाए तो इसमें 20 बुलेट की कैपिसिटी हो जाती है.
2. Micro Uzi
Micro Uzi क्लोज कॉम्बैट या किसी बिल्डिंग को रश करने में काफी बढ़िया है. इस वजह से हमनें इसे नंबर दो पर रखा है. इसका बेस डैमेज 26 है. ये वेपन एक सेकंड में 21 बुलेट को फायर कर सकता है. इसका फायर रेट दूसरे सभी वेपन्स से सबसे ज्यादा है. इसमें एक्सटेंडेड लगाकर 35 बुलेट लगाया जा सकता है. इसको हाथ में लेकर प्लेयर आसानी से जम्प या रन कर सकते हैं.